Searching...
Thursday, April 21, 2022

UPHESC : महाविद्यालयों को मिले 110 असिस्टेंट प्रोफेसर, परिणाम घोषित

UPHESC : महाविद्यालयों को मिले 110 असिस्टेंट प्रोफेसर, परिणाम घोषित

● वनस्पति विज्ञान, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान और कृषि अभियंत्रण का रिजल्ट जारी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने विज्ञापन संख्या-50 के तहत प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में तीन विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 110 पदों पर अंतिम परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया है। वनस्पति विज्ञान विषय में सर्वाधिक 92 पद, पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान में 10 और कृषि अभियंत्रण विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के आठ पद शामिल हैं।


आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी के अनुसार इन तीनों विषयों में चयनित जिन अभ्यर्थियों ने वांछित अभिलेख आयोग कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराए हैं, उनका चयन औपबंधिक रूप से हुआ है। इन अभ्यर्थियों को 13 मई तक आयोग के कार्यालय में अभिलेख उपलब्ध कराने हैं। अभिलेख उपलब्ध न कराने पर अभ्यर्थी के चयन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान के 92 पदों में 33 पद अनारक्षित, छह पद ईडब्ल्यूएस, 25 पद ओबीसी, 25 पद एससी एवं तीन पद एसटी के लिए आरक्षित हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए 11 से 21 अप्रैल के मध्य इंटरव्यू हुए थे।

पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान के चयनित

असिस्टेंट प्रोफेसर पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान के 10 पदों में दो पद अनारक्षित, एक पद ईडब्ल्यूएस, चार पद ओबीसी एवं तीन पद एससी श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। चयनितों में हरि शंकर, मानव सिंह, मनमोहन सिंह राजपूत, सुषमा यादव, स्वशंख कुमार, सुधीर कुमार, आलोक मिश्र, गोविंद मोहन, दीपक सिंह एवं मयंक सिंह के नाम शामिल हैं।

कृषि अभियंत्रण में आठ सफल

असिस्टेंट प्रोफेसर कृषि अभियंत्रण के आठ पदों में दो पद अनारक्षित, दो पद ईडब्ल्यूएस, दो पद ओबीसी और दो पद एससी श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। सुधीर कुमार सिंह, वैशाली, पुष्पेंद्र कुमार, अंकित पटेल, प्रशांत सिंह, हिमांशु त्रिपाठी, अंकुर महेंद्र आर्य, सुरेंद्र पाल चयनित हुए हैं।

हिन्दी के चयनितों की फाइलें भेजी निदेशालय

आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी के 162 चयनित अभ्यर्थियों की फाइलें उच्च शिक्षा निदेशालय को भेज दी हैं। आयोग ने इस विषय का अंतिम चयन परिणाम 17 मार्च को जारी किया था।

0 comments:

Post a Comment