Searching...
Sunday, April 10, 2022

UPPSC : स्टाफ नर्स की प्रारंभिक परीक्षा में 58 फीसदी अभ्यर्थी शामिल, जानें किन प्रश्नों ने उलझाया

UPPSC : स्टाफ नर्स की प्रारंभिक परीक्षा में 58 फीसदी अभ्यर्थी शामिल, जानें किन प्रश्नों ने उलझाया

स्टाफ नर्स (पुरुष) प्रारंभिक परीक्षा के लिए 18058 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 10572 परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रयागराज के 10 केंद्रों में 4595 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और 2847 परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।


स्टाफ नर्स (पुरुष) प्रारंभिक परीक्षा-2017 रविवार को प्रदेश के दो जिलों प्रयागराज और लखनऊ के 38 केंद्रों में आयोजित की गई। इसमें 58.54 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। पहली बार यह परीक्षा दो चरणों (प्रारंभिक और मुख्य) में आयोेजित की जा रही है। इससे पूर्व एक परीक्षा के माध्यम से स्टाफ नर्स के पदों पर चयन किया जाता था। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने चार साल बाद यह भर्ती शुरू की है। 

स्टाफ नर्स (पुरुष) प्रारंभिक परीक्षा के लिए 18058 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 10572 परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रयागराज के 10 केंद्रों में 4595 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और 2847 परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। वहीं, लखनऊ के 28 केंद्रों में पंजीकृत 13463 अभ्यर्थियों में से 7725 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स (पुरुष) के 558 पदों पर भर्ती के लिए मूल विज्ञापन 12 जनवरी 2017 को जारी किया गया था। चयन प्रक्रिया को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। 

पहली बार दो चरणों में हुई परीक्षा

अंबुज कुमार एवं अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य में पारित आदेश द्वारा चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। चयन से संबंधित एक अन्य रिट याचिका राघवेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं अन्य में पारित उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आयोग ने भर्ती का विज्ञापन निरस्त कर 21 जनवरी 2022 पुनर्विज्ञापन जारी कर दिया और नए सिरे से आवेदन मांग लिए।

पुनर्विज्ञापन के तहत कराई गई परीक्षा में आयोग ने बड़ा बदलाव किया और भर्ती परीक्षा दो चरणों में आयोजित कराने का निर्णय लिया। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम आने के बाद सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे और मुख्य परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

संतुलित और स्तरीय रहा पेपर
प्रयागराज। स्टाफ नर्स भर्ती के लिए पहली बार हुई प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों को सामान्य ज्ञान और हिंदी व्याकरण के सवालों ने तो उलझाया, लेकिन नर्सिंग से जुड़े सवालों ने राहत दी। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने सामान्य और हिंदी के सवालों को ठीक से हल किया होगा, उनके लिए मुख्य परीक्षा तक पहुंचने की राहत आसान हो जाएगी।

परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे गए और इसमें निगेटिव मार्किंग भी थी। विशेषज्ञों के मुताबिक स्टाफ नर्स भर्ती के लिए पहली बार हुई लिखित परीक्षा का पेपर काफी संतुलित और स्तरीय था। भर्ती का जो स्तर है, पेपर भी उसी हिसाब से तैयार किया गया था।
परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रमुख प्रश्न

सवाल- शॉर्ट टर्म मेमोरी कितनी देर तक होती है?
विकल्प- 5-0 सेकेंड, 10-20 सेकेंड, 20-30 सेकेंड, 30-40 सेकेंड

सवाल- बहिर्विवाह है
विकल्प- समूह या जाति के बाहर विवाह, समूह के भीतर विवाह, एक प्रयोगात्मक विवाह, अनुकंपा विवाह

सिर के जुओं के इलाज के लिए सामान्यत: उपयोग में लाया जाता है
विकल्प- 0.5 प्रतिशत मेलाथियोन, टरपेनटाइन का तेल, फार्मेल्डिहाइड, हाइड्रोजन परऑक्साइड

सवाल- निम्नलिखित में से कौन सी अनुसूचित जनजाति उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक जिलों में पाई जाती है?
विकल्प- अगरिया, चेरा, गोंड, थारू

सवाल- निम्नलिखित में से किस ग्रंथ में फिरोजशाह तुगलक के अध्यादेशों का संग्रह किया गया है?
विकल्प- सीरते फिरोजशाही, फुतुहाते फिरोजशाही, तारीखे फिरोजशाही, फतवा ए जहांदारी

सवाल- उत्तर प्रदेश के किस जिले में मेजर ध्यानचंद्र क्रीड़ा विश्वविद्यालय की स्थापना जनवरी 2022 में की गई?
विकल्प- लखनऊ, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद

निम्नलिखित में से कौन सा शहर खैबर दर्रे के सबसे निकटतम है?
विकल्प- लाहौर, पेशावर, क्वेटा, तक्षशिला

सवाल- भारतीय दलहन अनुसंधान स्थित है
विकल्प- झांसी में, कानपुर में, लखनऊ में, वाराणसी में

सवाल- निम्नलिखित में से किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?
विकल्प- अनंग, परिहास, व्यंग, हास्य

सवाल- ‘तलवार’ का पर्यायवाची है
विकल्प- तूणीर, तीर, चंद्रहास, वाण

सवाल- निम्नलिखित में से कौन सा शब्द विशेषण है?
विकल्प- कृषि, कुलीन, उन्नति, उद्योग

सवाल- ‘विवाद’ शब्द का विलोम बताइए
विकल्प- निर्विवाद, प्रतिवाद, संवाद, वाद

0 comments:

Post a Comment