UP Police Bharti 2022 : यूपी पुलिस में SI व ASI के 243 पदों पर नई भर्ती की प्रकिया शुरू, टेंडर नोटिस जारी।
यूपी पुलिस में जल्द ही सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) के 66 पदों असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लेरिकल) के 143 पदों व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के 34 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया शुरू होगी।
UP Police Bharti 2022 : यूपी पुलिस में एसआई एएसआई की नई भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार को इस भर्ती परीक्षा को करवाने के लिए टेंडर नोटिस जारी कर दिया। नोटिस के मुताबिक यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर (गोपनीय) के 66 पदों असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लेरिकल) के 143 पदों व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के 34 पदों पर भर्ती निकाली गई है। बोर्ड ने भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए विभिन्न परीक्षा एजेंसी कंपनियों से टेंडर के माध्यम से निविदाएं आमंत्रित की हैं।
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस भर्ती परीक्षा के टेंडर के संबंध में आरएफक्यू वेबसाइट पर जारी कर दिया है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि टेंडर के लिए निविदाएं 25 अप्रैल सुबह 10 बजे से 2 बजे के बीच बोर्ड ऑफिस में आकर जमा कराईं जा सकती हैं। आरएफक्यू के संबंध में कोई भी प्रश्न 11 अप्रैल तक पूछा जा सकता है।
टेंडर नोटिस में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) से कराई जाएगी। इसमें करीब एक लाख अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा व कंप्यूटर टाइपिंग में 750-750 अभ्यर्थियों के बैठने की उम्मीद है।
परीक्षा एजेंसी को 2500 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों का बैंक तैयार करने का कहा गया है। प्रश्न जनरल हिंदी, कंप्यूटर नॉलेज, जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, न्यूमेरिकल व मेंटल एबिलिटी, मेंटल एप्टीट्यूड, रीजनिंग से संबंधित होंगे।
टेंडर नोटिस में यह भी बताया गया है कि आवदेन की इच्छुक कंपनियों में क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए। टेंडर प्रक्रिया खत्म होने के बाद एग्जाम एजेंसी का चयन होगा जो इस परीक्षा के आयोजन का जिम्मा संभालेगी। इसके बाद ही नोटिफिकेशन जारी होगा और आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.