Searching...
Friday, April 8, 2022

प्रतियोगी छात्रों ने UPPSC की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, न्यायालय पहुंचे कई मामले, आयोग को देना पड़ रहा जवाब

प्रतियोगी छात्रों ने UPPSC की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, न्यायालय पहुंचे कई मामले, आयोग को देना पड़ रहा जवाब



प्रयागराज | लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की कार्यप्रणाली पर प्रतियोगी छात्रों ने फिर सवाल उठाए हैं। प्रतियोगी छात्रों ने उत्तरकुंजी मार्कशीट, कट ऑफ अंक और स्टाफ नर्स भर्ती के मामले में न्यायालय में याचिका दाखिल कर रखी है और इन सभी मामलों में न्यायालय ने आयोग से जवाब मांगा है।


प्रतियोगी छात्रों का आरोप है कि आयोग की ओर से लिया जा रहा हर निर्णय पर विवाद हो रहा है। आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के प्राप्तांक एवं कटऑफ अंक जारी करने बंद कर दिए हैं। अंतिम चयन परिणाम आने के बाद  अभ्यर्थियों को लंबे समय तक अंतिम उत्तरकुंजी का इंतजार करना पड़ रहा है। 



भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट में भी विवाद हो रहा है। प्रदेश की सबसे प्रमुख भर्ती संस्था विवादों के घेरे में है। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय और मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में न्यायालय ने कई मामलों में आयोग से जवाब मांगे हैं। यही वजह रही कि आयोग ने आनफानन में एक ही दिन दो पीसीएस परीक्षाओं की अंतिम उत्तरकुंजी जारी कर दी।

0 comments:

Post a Comment