Searching...
Thursday, January 7, 2021

जेईई एडवांस परीक्षा तीन जुलाई को होगी आयोजित : केंद्रीय शिक्षा मंत्री 'निशंक'

जेईई एडवांस परीक्षा तीन जुलाई को होगी आयोजित : केंद्रीय शिक्षा मंत्री 'निशंक'

नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने गुरुवार को को ऐलान किया कि इस बार जेईई एडवांस परीक्षा तीन जुलाई को होगी।

मंत्री का ऐलान

▪️इस बार भी 12वीं में 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता नहीं होगी

▪️आईआईटी खड़गपुर करेगा इस साल प्रवेश परीक्षा का आयोजन


केंद्रीय मंत्री ने कहा, आईआईटी संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा में इस वर्ष भी 12वीं में 75% अंकों की अनिवार्यता नहीं रखी गई है। इससे प्रतिभाशाली छात्रों को मौका मिल सकेगा| शिक्षा मंत्री ने कहा, इस बार जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन आईआईटी खड़गपुर द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने कहा, कोविड-19 महामारी की स्थिति से अभी तक हम उबर नहीं पाए हैं और इसी के कारण योग्यता में छूट दी जा रही है । देश भर के छात्रों द्वारा जेईई एडवांस के लिए अतिरिक्त अटेम्प्ट की मांग की जा रही थी, हालांकि शिक्षा मंत्री ने इसको लेकर कोई ऐलान नहीं किया।

0 comments:

Post a Comment