Searching...
Friday, January 22, 2021

जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018 : रिजल्ट जारी, 54,151 पदों पर होगी नियुक्ति, गलत जानकारी देने पर 260 अभ्यर्थियों का रोका परिणाम

जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018 : रिजल्ट जारी, 54,151 पदों पर होगी नियुक्ति, गलत जानकारी देने पर 260 अभ्यर्थियों का रोका परिणाम

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने बृहस्पतिवार देर रात सीएपीएफ, एनआईए. एसएसएफ में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) भर्ती परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। आयोग द्वारा घोषित परिणाम में मेरिट में आए 46,071 पुरुषों व 8080 महिलाओं समेत कुल मिलाकर 54,151 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनंतिम सिफारिश की गई है, जबकि 260 अभ्यर्थियों को परीक्षा में गलत जानकारी देने पर उनका परिणाम रोक दिया गया है।



आयोग की ओर से कहा गया है कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट तैयार की गई है। केरल के परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित करने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा रखी है। एसएससी की ओर से परिणाम जारी करते समय याचियों के लिए 200 पद खाली रखे गए हैं। एसएससी ने परिणाम जारी करने के साथ कहा है कि सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा एक समान है, ऐसे में आयोग द्वारा चयनितों की रैंक तभी जारी की जाएगी, जब केरल के परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया जाएगा। आयोग ने मेडिकल परीक्षा के बाद कुल 1,09,552 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया। इसमें 15,898 महिलाएं और 93,654 पुरुष अभ्यर्थी हैं। आयोग ने रिजल्ट के साथ कटऑफ भी जारी किया है। एसएससी कांस्टेबल जीडी के 60,210 पदों के लिए 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 के बीच हुई लिखित परीक्षा ( कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम) में 30,41,284 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। लिखित परीक्षा के बाद 5,54,903 अभ्यर्थियों को शीरीरिक दक्षता परीक्षा ( पीईटी)/शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) के लिए सफल घोषित किया गया। शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद 1,52,265 अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षा के लिए चयन हुआ। मेडिकल परीक्षा में 1,52,265 अभ्यर्थियों में से 1,09,552 को सफल घोषित किया गया। इसके बाद मेरिट तैयार की गई।

0 comments:

Post a Comment