Searching...
Wednesday, January 27, 2021

UPPSC : पीसीएस 2019 के साक्षात्कार 28 जनवरी से होंगे शुरू

UPPSC : पीसीएस 2019 के साक्षात्कार 28 जनवरी से होंगे शुरू

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पीसीएस 2019 का अंतिम परिणाम फरवरी के पहले पखवाड़े में घोषित होने की उम्मीद है। इसके लिए 28 जनवरी यानी गुरुवार से आयोग के सात बोर्ड में इंटरव्यू शुरू होंगे।


इंटरव्यू 28 जनवरी से 4 फरवरी तक दो सत्रों में सुबह 9 व दोपहर एक बजे से होंगे। 31 जनवरी को साक्षात्कार नहीं होगा। कुल 453 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में 811 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार प्रक्रिया सात दिनों में पूरी होगी। इंटरव्यू में पदों के सापेक्ष दोगुना अभ्यर्थियों को बुलाना है जबकि पहले इंटरव्यू के लिए तीन गुना अभ्यर्थियों को बुलाए जाते थे। पीसीएस के तहत कुल 453 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें से 388 पदों के लिए इंटरव्यू होंगे, जबकि 65 पदों के लिए साक्षात्कार का प्रावधान नहीं है। चार फरवरी तक इंटरव्यू पूरा हो जाएगा, ऐसे में उम्मीद है कि अंतिम रिजल्ट फरवरी के पहले पखवाड़े में जारी कर दिया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment