UPPSC PCS 2019 : 28 जनवरी से होंगे यूपीपीएससी पीसीएस के साक्षात्कार
UPPSC PCS interview date 2019 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा 2019 में सफल अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू की तिथि जारी कर दी है। यूपीपीएससी पीसीएस 2019 इंटरव्यू 28 जनवरी से शुरू होंगे। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर नोटिस जारी कर यह सूचना दी है। नोटिस में कहा गया है कि इंटरव्यू के संबंध में विस्तृत जानकारी uppsc.up.nic.in पर 18 जनवरी जनवरी से उपलब्ध होगी।
आयोग ने 23 दिसंबर को पीसीएस मेंस 2019 का परिणाम जारी किया था। यह परीक्षा 22 से 26 सितंबर तक प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में आयोजित की गई थी। 388 पदों के लिए 811 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।
0 comments:
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.