Searching...
Thursday, January 14, 2021

UPPSC : 458 चयनित कला शिक्षकों में से 187 अयोग्य घोषित, सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) 2018 भर्ती से किए बाहर, आयोग खाली हुए पदों के लिए जारी करेगा प्रतीक्षा सूची

UPPSC : 458 चयनित कला शिक्षकों में से 187 अयोग्य घोषित, सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) 2018 भर्ती से किए बाहर, आयोग खाली हुए पदों के लिए जारी करेगा प्रतीक्षा सूची

प्रयागराज : लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) भर्ती 2018 में शैक्षिक योग्यता को छिपाकर आवेदन करना कला विषय के 187 अभ्यर्थियों को भारी पड़ा। अन्तिम रूप से चयनित इन अभ्यर्थियों को जांच में इस पद के योग्य न पाए जाने के कारण बाहर कर दिया गया है।


आयोग ने इस पद के लिए 468 अभ्यर्थियों का चयन किया था। अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के बाद सफल अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया गया तो पता चला कि 187 चयनित अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनके पास इस विषय के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता है ही नहीं। बाहर किए गए इन अभ्यर्थियों को सूचना आयोग ने नोटिस के माध्यम से दी है। 187 में 112 पुरुष एवं 73 महिला अभ्यर्थी हैं । इसके अलावा कला विषय में 41 चयनित अभ्यर्थी ऐसे हैं और जो अभिलेखों के सत्यापन में अनुपस्थित रहे। लिहाजा इन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया है। इस प्रकार अब इस विषय में 228 पद रिक्त हो गए हैं। जिन पर चयन प्रतीक्षा सूची से किया जाएगा। भर्ती में कला विषय के 470 पद थे, आयोग ने दो विषयों का परिणाम रोकते हुए 468 पदों के लिए ही परिणाम घोषित किया था। इस विषय के लिए चयनित 97 अभ्यर्थियों की डिग्री और प्रमाण पत्र की मान्यता को लेकर पेंच फंसा हुआ है।


0 comments:

Post a Comment