Searching...
Tuesday, January 19, 2021

UPPSC : PCS 2017 एवं 2018 का कटऑफ जारी

UPPSC : PCS 2017 एवं 2018 का कटऑफ जारी 

UPPSC PCS 2018 Cut Off : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2018 में चयनित अभ्यर्थियों का पदवार एवं श्रेणीवार कटऑफ मंगलवार को जारी कर दिया। 988 पदों के लिए 11 सितंबर 2020 को अंतिम परिणाम घोषित हुआ था। 1600 अंकों की परीक्षा में 1014 नंबर पाने वाले अभ्यर्थी ने टॉप किया था। पहले 1700 अंकों की परीक्षा होती थी लेकिन पीसीएस-2018 से साक्षात्कार 200 की बजाय 100 नंबर का होने के कारण पूर्णांक 1600 रह गया है।

प्रारंभिक परीक्षा 28 अक्टूबर 2018 को हुई थी। प्री का परिणाम 30 मार्च 2019 को आया, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए 19,096 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। उसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर 160 महिला अभ्यर्थियों को 5 अक्टूबर 2019 को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया। 18 से 22 अक्टूबर 2019 तक मुख्य परीक्षा हुई जिसका परिणाम 23 जून 2020 को जारी हुआ। 15 जुलाई से 25 अगस्त 2020 तक इंटरव्यू हुआ था।

कुल 988 पदों के लिए 2669 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए थे। परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र की ओर से जारी सूचना के मुताबिक कटऑफ अंक 25 जनवरी तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी पीसीएस परीक्षा से जुड़ी किसी भी सूचना के लिए आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in को भी देख सकते हैं।



विभिन्न पदों के लिए कटऑफ
पद का नाम---------------अनारक्षित---------------ओबीसी-----------एससी एसटी

अधिकतम--न्यूनतम--अधिकतम-- न्यूनतम--अधिकतम--- न्यूनतम--अधिकतम न्यूनतम
डिप्टी कलेक्टर 1014--- 954---971--924--952--892-- 834--827

डिप्टी एसपी ---------------955 927 921 903 ---------------884 867--------------- 819 818
असिस्टेंट कमिश्नर

वाणिज्य कर    ---------------945 921 919 913 891 869                        
सहायक संभागीय

परिवहन अधिकारी ---------------953 950 921 921 891 889                        
खंड विकास अधिकारी 923 917 913 907 868 860                        

जिला कमांडेंट होमगार्ड्स 916 916 909 909 ---------------865 865                        
अधीक्षक कारागार ---------------919 913 903 903--------------- 878 878                        

अधिशासी अधिकारी
श्रेणी 1 केवल लिखित परीक्षा 890 890                                                                                              

लेखाधिकारी
केवल लिखित परीक्षा 874 874 862 854                                                

वाणिज्य कर
अधिकारी 920 895 896 877---------------856 825---------------809 809

कटऑफ में स्केल्ड अंक न होने पर छात्रों ने उठाए सवाल
पीसीएस 2018 के कटऑफ में स्केल्ड और नॉन स्केल्ड अंकों का जिक्र न होने पर अभ्यर्थियों ने लोक सेवा आयोग की मंशा पर सवाल उठाए हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति का दावा है कि अंतिम परिणाम में स्केलिंग नहीं हुई है क्योंकि विषय का नंबर दशमलव में नहीं आया है। क्षैतिज आरक्षण की भी अलग से मेरिट जारी नहीं की गई है।

समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने परिणाम की सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि मार्कशीट देखने से पूरी तरह स्पष्ट है कि आयोग ने विषयों में स्केलिंग नहीं की है। पीसीएस 2017 में अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 877.27 व ओबीसी का 855.36 था। पीसीएस 2016 में अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 897.04 व ओबीसी का 893.04 था।

इस बार कटऑफ में दशमलव नहीं है। आयोग का यह निर्णय सर्वोच्च न्यायालय की अवहेलना है। स्केलिंग न करने का ही परिणाम है कि हिन्दी पट्टी के प्रतियोगी छात्रों का चयन सूची से सफाया हो गया है। पहली बार महिला वर्ग का अलग से कटऑफ अंक घोषित नहीं किया गया है। सभी महिला अभ्यर्थी अपनी-अपनी श्रेणी की श्रेष्ठता में समायोजित लिखा है।


समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय का दावा है कि आयोग का यह रवैया मनमानापूर्ण है और समिति हर स्तर पर इसका विरोध करेगी। समिति को पहले से आशंका थी इसीलिए आयोग को ज्ञापन देकर रिजल्ट जारी करने की मांग करता रहा। इसीलिए आरटीआई से भी सूचना मांगी लेकिन जवाब नहीं दिया। पीसीएस 2018 में जीएस व हिंदी निबंध में जिन अभ्यर्थियों को अच्छा नंबर मिला था उन्हें विषय में कम नंबर दिया गया।

UPPSC बदले पैटर्न की पीसीएस-2018 का प्राप्तांक जारी, अभ्यर्थी असंतुष्ट

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने पीसीएस यानी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2018 के अभ्यर्थियों का प्राप्तांक जारी किया है। संघ लोकसेवा आयोग की तर्ज पर यूपीपीएससी ने बदले पैटर्न पर यह परीक्षा कराई थी। इसका परिणाम सितंबर में जारी किया था। लेकिन, अभ्यर्थियों का पदवार व श्रेणीवार कटआफ अंक जानने की उत्सुकता थी। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने परीक्षा में स्केलिंग नहीं की। पद अधिक होने के बावजूद मेरिट में ज्यादा अंतर नहीं है। अभ्यर्थियों का ब्योरा आयोग की वेबसाइट पर 25 जनवरी तक रहेगा।

यूपीपीएससी ने पीसीएस-2018 का अंतिम परिणाम 11 सितंबर 2020 को जारी किया था। इसमें 988 पदों के सापेक्ष 976 अभ्यर्थी सफल हुए थे। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय का कहना है कि पीसीएस-2016 तक स्केल्ड व नानस्केल्ड नंबर जारी किया जाता था। पीसीएस-2017 में सिर्फ स्केल्ड नंबर जारी किया गया। क्षैतिज आरक्षण के तहत महिला, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व दिव्यांगों का अलग से ब्योरा जारी नहीं हुआ। इससे पूरी प्रक्रिया सवालों के घेरे में है। पीसीएस-2017 में सामान्य वर्ग का कटआफ अंक 877.27 व ओबीसी का 855.36 था। वहीं पीसीएस-2016 में सामान्य का कटआफ 897.04 व ओबीसी का 893.04 था। अभ्यर्थियों का कहना है कि स्केलिंग न होने से हंिदूी माध्यम छात्रों को नुकसान हुआ है। वहीं, अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने वालों को फायदा पहुंचाया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक : सामान्य वर्ग अधिकतम 955 व न्यूनतम 927, अनुसूचित जाति अधिकतम 884 व न्यूनतम 867, अनुसूचित जनजाति अधिकतम 819 व न्यूनतम 818, ओबीसी 921 व न्यूनतम 903

असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर : सामान्य वर्ग अधिकतम 945 व न्यूनतम 921, अनुसूचित जाति अधिकतम 891 व न्यूनतम 869, ओबीसी अधिकतम 919 व न्यूनतम 913

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी : सामान्य वर्ग अधिकतम 953 व न्यूनतम 950, अनुसूचित जाति अधिकतम 891 व न्यूनतम 889, ओबीसी अधिकतम 921 व न्यूनतम 921।




UPPSC : आरओ/एआरओ-2017 का कटऑफ भी जारी

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) 2017 के चयनित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कटऑफ जारी कर दिया है। 809 पदों के लिए यह परीक्षा कराई गई थी। लेकिन योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 146 पद खाली रह गए थे। 663 पदों के लिए अंतिम चयन परिणाम 3 मार्च 2020 को जारी किया गया था। समीक्षा अधिकारी सचिवालय की सबसे अधिक मेरिट गई है। इसमें अनारक्षित वर्ग के अधिकतम 294 व न्यूनतम 278 अंक पाने वाले अभ्यर्थी का चयन हुआ है। ओबीसी 279/272, एससी 285/257, एसटी 254/241, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित (डीएफएफ) 267/265 व महिला का कटऑफ 287/268 गया है।

0 comments:

Post a Comment