Searching...
Wednesday, January 6, 2021

मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग में भर्ती के लिए टाइपिंग परीक्षा 12 जनवरी 2021 को, देखें विस्तृत निर्देश

UPSSSC : मंडी परिषद संयुक्त संवर्ग में भर्ती के लिए टाइपिंग परीक्षा 12 जनवरी 2021 को, देखें विस्तृत निर्देश

मंडी परिषद में संयुक्त संवर्ग के रिक्त 45 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली टाइपिंग परीक्षा के लिए उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग तिथि की घोषणा कर दी है। आयोग 12 जनवरी को टाइपिंग परीक्षा कराएगा। अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट ‘द्धह्लह्लश्चऱ्//ह्वश्चह्यह्यह्यष्.द्दश1.द्बठ्ठ’पर अपलोड कर दिया गया है।



आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने इस सबंध में बुधवार को निर्देश जारी कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि टाइपिंग परीक्षा 12 जनवरी को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अलीगंज में होगी। परीक्षा पूर्वांह्न 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके लिए कुल 261 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है। अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा और उसे कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा।


बता दें कि राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद एवं समितियों में आशुलिपिक, कनिष्ठ सहायक (सामन्य चयन) व कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) के रिक्त पदों को भरने के लिए पहले ही लिखित परीक्षा हो चुकी है। जिसके अगले चरण में आशुलपि व टंकण (टाइपिंग) परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment