Searching...
Friday, January 8, 2021

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती : एजेंसी के चयन के लिए खुला टेंडर, एक सप्ताह में पूरी होगी प्रक्रिया, विज्ञापन इसी माह जारी होने की उम्मीद

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती : एजेंसी के चयन के लिए खुला टेंडर, एक सप्ताह में पूरी होगी प्रक्रिया, विज्ञापन इसी माह जारी होने की उम्मीद

2016 पदों पर होनी है भर्ती, क्षैतिज विषयों के हैं उच्च शिक्षा निदेशालय ने इन आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट नहीं

प्रयागराज : प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती शुरू करने के लिए एक सप्ताह में एजेंसी के चयन पर अंतिम मुहर लग जाएगी। एजेंसी का नाम फाइनल होने के बाद भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, क्षैतिज आरक्षण को लेकर मामला अभी सुलझा नहीं है। इस मसले पर उप्र. उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (यूपीएचईएससी) को उच्च शिक्षा निदेशालय से स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार है।


एजेंसी चयन के लिए यूपीएचईएससी ने निविदा निकाली थी। सात जनवरी को टेंडर खुल गया है। अब एजेंसियों का परीक्षण शुरू किया गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से अब तक असिस्टेंट प्रोफेसर के 2016 पदों का अधियाचन यूपीएचईएससी को भेजा जा चुका है। ये पद तकरीबन 46 पदों पर भर्ती के लिए क्षैतिज आरक्षण का निर्धारण नहीं किया है। निदेशालय ने जब यूपीएचईएससी को पदों का अधियाचन भेजा था तो साथ में क्षैतिज आरक्षण की जिम्मेदारी भी आयोग को सौंप दी थी, लेकिन नियमावली में आयोग को पदों का आरक्षण करने का अधिकार नहीं है। यह निदेशालय को तय करना है कि कौन से कॉलेज में कितने पद आरक्षित होने हैं। आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी का कहना है कि उम्मीद है कि निदेशालय इसी माह क्षैतिज आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट कर देगा और इसी के साथ भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment