Searching...
Friday, January 8, 2021

UPSSSC : रिक्त पद भरें तो चुनावी साल में 52,000 से ज्यादा युवाओं को मिलें सरकारी नौकरियां, 5500 रिक्त पदों की भर्ती अलग-अलग चरण में लंबित

UPSSSC : रिक्त पद भरें तो चुनावी साल में 52,000 से ज्यादा युवाओं को मिलें सरकारी नौकरियां, 5500 रिक्त पदों की भर्ती अलग-अलग चरण में लंबित

लखनऊ : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने रिक्त पदों को तेजी से भरने की कार्यवाही की तो चुनावी वर्ष में करीब 52,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिल सकती है। यूपीएसएसएससी के पास 35 हजार रिक्त पदों पर भर्ती के प्रस्ताव पहले से लंबित हैं।


आयोग ने पिछले दिनों विभागों को ये प्रस्ताव वापस कर आरक्षण का नियमानुसार निर्धारण कर नए सिरे से उपलब्ध कराने के लिए भेजा था । विभाग चयन वर्ष 2020-21 तक की रिक्तियों की गणना कर नया प्रस्ताव भेज रहे हैं । इससे 10 से 15 प्रतिशत पद और बढ़ने की संभावना है। इससे रिक्तियों की संख्या बढ़कर 42 हजार पार कर सकती हैं। करीब 40 हजार रिक्त पदों का प्रस्ताव पहुंच गया है और 5,500 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही विभिन्न स्तर पर लंबित है। इसी तरह कई ऐसे विभाग हैं जिन्होंने पूर्व में भर्ती प्रस्ताव नहीं भेजा था। मुख्य सचिव के स्तर से रिक्तियों का भर्ती प्रस्ताव भेजने का प्रमाणपत्र मांगे जाने के बाद पूर्व में प्रस्ताव न भेजने वाले विभाग भी अपने यहां की रिक्तियों को भरने का प्रस्ताव भेज रहे हैं ।

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग 2,981 पदों का नया भर्ती प्रस्ताव भेजने की तैयारी कर रहा है । इसमें मुख्य सेविका व कनिष्ठ सहायक के पद शामिल हैं। नगर विकास विभाग में पिछले एक वर्ष में बड़ी संख्या में नई नगर पंचायतें बनी हैं और पालिका परिषदों के रूप में उच्चीकरण भी हुआ है। इन निकायों के लिए जरूरी पदों का सृजन कर भर्ती की योजना है। ऐसे में भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या 52,000 पार कर सकती हैं।

12 हजार से अधिक महिलाओं के लिए अवसर स्वास्थ्य कार्यकर्ता व मुख्य सेविका के पद महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं। करीब 12,000 पदों पर महिलाओं को सीधे अवसर मिल सकता है। अन्य रिक्तियों में क्षैतिज आरक्षण के अवसर की बात करें तो यह संख्या काफी बढ़ जाएगी।


40 हजार से अधिक रिक्त पदों का भर्ती प्रस्ताव आयोग के पास पहुंचा

प्रमुख संवर्गों के रिक्त पद/आए प्रस्ताव

लेखपाल- 7900

स्वास्थ्य कार्यकर्ता- 9455

वीडियो - 1595

मुख्य सेविका/कनिष्ठ सहायक- 2981

आशुलिपिक- 2500

कनिष्ठ लिपिक- 2500

आबकारी सिपाही- 300

गन्ना पर्यवेक्षक- 600

कृषि विभाग- 1967

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग- 1469

0 comments:

Post a Comment