Searching...
Saturday, August 16, 2025

उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग ने ग्राम विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी की सीधी भर्ती के लिए अधिकतम आयुसीमा बढ़ाकर 40 साल की

उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग ने ग्राम विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी की सीधी भर्ती के लिए अधिकतम आयुसीमा बढ़ाकर 40 साल की 

पहले 18 से 32 वर्ष के अभ्यर्थी थे आवेदन के पात्र, समाज कल्याण विभाग ने किया संशोधन


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग ने ग्राम विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी की सीधी भर्ती के लिए अधिकतम आयुसीमा बढ़ाकर 40 साल कर दी है। पहले रिक्तियां विज्ञापित किए जाने वाले साल में एक जुलाई को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 28 और अधिकतम 32 साल निर्धारित थी। 

इसमें संशोधन करते हुए अब रिक्ति के विज्ञापन वर्ष में एक जुलाई को अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। इस संशोधन की अधिसूचना जारी हो चुकी है। 


इस भर्ती की अर्हता में भी संशोधन किया गया है। पहले यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार से मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक था। अब यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा या सरकार से मान्यता प्राप्त समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही नीलिट द्वारा प्रदान किया गया कंप्यूटर प्रचालन में सीसीसी प्रमाणपत्र या सरकार से मान्यता प्राप्त समकक्ष प्रमाणपत्र भी आवश्यक है।

0 comments:

Post a Comment