Searching...
Wednesday, July 16, 2025

राजकीय कालेजों में प्रवक्ता और असिस्टेंट प्रोफेसर के 2910 पदों पर भर्ती अगस्त से


राजकीय विद्यालयों में प्रवक्ता के पदों पर भी भर्ती की तैयारी शुरु, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को मिला डेढ़ हजार पदों का अधियाचन


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई से आवेदन की घोषणा करने के साथ ही प्रवक्ता भर्ती की तैयारी भी शुरू कर दी है। दो विषयों के अधियाचन में विसंगतियां दूर होते ही आयोग प्रवक्ता भर्ती का विज्ञापन जारी कर देगा।

इससे पूर्व आयोग ने दिसंबर 2020 में 16 विषयों में प्रवक्ता के 1473 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इस बार 20 विषयों में तकरीबन डेढ़ हजार पदों पर भर्ती होनी है। शुरुआत में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने आयोग को पुरुष वर्ग में 19 विषय व महिला वर्ग में एक विषय का अधियाचन भेजा था। बाद में सभी विषयों का अधियाचन आयोग को उपलब्ध करा दिया गया।

आयोग के सूत्रों का कहना है कि दो विषयों के अधियाचन में कुछ विसंगतियां हैं, जिन्हें दूर किया जा रहा है। इस बारे में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अफसरों से बात की गई है। एक सप्ताह के भीतर विसंगतियों का निस्तारण हो जाएगा। इसके बाद प्रवक्ता के तकरीबन डेढ़ हजार पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।


इस बार बीएड की डिग्री होगी अनिवार्य

प्रवक्ता के पदों पर पिछली भर्ती में अनिवार्य शैक्षिक अर्हता परास्नातक की डिग्री निर्धारित की गई थी, लेकिन इस बार शैक्षिक अर्हता में बड़ा बदलाव किया गया है। हाल ही में शासन की ओर से जारी नई नियमावली में प्रवक्ता भर्ती के लिए बीएड की डिग्री अनिवार्य कर दी गई है। ऐसे में बीएड डिग्रीधारक अभ्यर्थी ही इस बार आवेदन के लिए पात्र होंगे।


अब नहीं होगा समकक्ष अर्हता का विवाद

प्रवक्ता भर्ती में अब समकक्ष अर्हता का विवाद नहीं होगा। भर्ती से संबंधित नियमावली से समकक्ष शब्द ही हटा दिया गया है और अर्हता को लेकर स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट कर दी गई है। पहले समकक्ष अर्हता को लेकर अक्सर विवाद हो जाता था और मामले कोर्ट में चले जाते थे। ऐसे में भर्तियां फंस जाती थीं। अर्हता स्पष्ट होने से अब भर्ती समय से पूरी की जा सकेगी।


लाखों अभ्यर्थियों को झटका भी लगा

प्रवक्ता भर्ती में बीएड अनिवार्य किए जाने से उन लाखों अभ्यर्थियों को झटका लगा है, जिनके पास केवल परास्नातक की डिग्री है और उन्होंने प्रवक्ता भर्ती में शामिल होने की तैयारी की थी। ऐसे अभ्यर्थियों को बीएड की डिग्री हासिल करने में कम से कम दो साल का वक्त लगेगा। जिन अभ्यर्थियों के पास बीएड की डिग्री नहीं है, वे इस बार भर्ती में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे।




राजकीय कालेजों में प्रवक्ता और असिस्टेंट प्रोफेसर के 2910 पदों पर भर्ती अगस्त से

प्रयागराज । सरकारी इंटर-डिग्री कॉलेजों में प्रवक्ता और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 2910 पदों पर अगस्त से भर्ती शुरू हो जाएगी। राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1658 पदों, राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1,252 पदों पर ऑनलाइन आवेदन दस अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद है। 


उच्च शिक्षा निदेशालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों का अधियाचन पहले ही लोक सेवा आयोग को भेज दिया है। 49 नवनिर्मित महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 690 पदों का अधियाचन भी शासन को भेजा जा चुका है। शासन की अनुमति लेकर अगले सप्ताह आयोग भेज दिया जाएगा। दस अगस्त तक 1252 पदों पर विज्ञापन जारी होगा। 


माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी प्रवक्ता के 1658 पदों का अधियाचन भेजा है। दो-तीन विषय की नियमावली में विसंगति का निराकरण हो रहा है। इसके लिए आवेदन भी दस तक शुरू होने की उम्मीद है। आयोग 27 जुलाई को प्रस्तावित आरओ/एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों में जुटा है।

0 comments:

Post a Comment