नई दिल्ली। देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) ने बृहस्पतिवार को नीट यूजी 2025 का काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया। ऑल इंडिया कोटा के लिए काउंसलिंग का पहला चरण 21 से 30 जुलाई तक चलेगा। एक सितंबर से नया सत्र शुरू होगा। राज्य कोटे के लिए 30 जुलाई से छह अगस्त तक काउंसलिंग होगी।
दूसरा चरण 12 अगस्त से
काउंसलिंग का दूसरा चरण 12 से 20 अगस्त, तीसरा चरण 19 से 29 और चौथा चरण तीन से 10 सितंबर व नौ से 18 सितंबर तक रहेगा। स्ट्रे वेकेंसी राउंड 22 से 26 सितंबर व 25 से 29 सितंबर तक चलेगा।
एनएमसी ने बताया कि चार चरणों में काउंसलिंग पूरी होगी। इसमें शामिल सभी मेडिकल कॉलेजों और राज्यों को तय समयसीमा का कड़ाई से करना होगा। काउंसलिंग के दौरान शनिवार, रविवार और सरकारी छुट्टियां भी कार्यदिवस होंगे।
0 comments:
Post a Comment