"उमंग एप" में अभ्यर्थियों को मिलेंगी कर्मचारी चयन आयोग से जुड़ी जानकारियां।
उमंग एष' में मिलेगी एसएससी की जानकारी
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) से जुड़ी अभ्यर्थियों को अभी तक जरूरी सूचनाएं एसएससी के वेबसाइट के जानकारियां अभ्यर्थियों को 'उमंग जरिए प्राप्त होती थी| नेटवर्क की एप' पर भी मिलेंगी। इस एप में समस्या व वेबसाइट में तकनीकी अभी तक इलेक्ट्रॉनिक और सूचना मंत्रालय से जुड़ी जानकारियां मिलती थीं। अब उसमें एसएससी से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी। एप के गड़बड़ी होने पर अभ्यर्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था। एसएससी मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि अभ्यर्थियों की जरिए अभ्यर्थियों को परीक्षा कैलेंडर, सहूलियत के लिए यह सुविधा मुहैया रिजल्ट, परीक्षा से जुड़ी नोटिस व कराई जा ही है। अभ्यर्थी अपने विभिन्न विभागों में खाली पदों पर मोबाइल में उमंग एप डाउनलोड कर होने वाली भर्तियों का ब्योरा प्राप्त लें। उन्हें समस्त जानकारियां आसानी से प्राप्त होने लगेंगी।

0 comments:
Post a Comment