Searching...
Friday, May 8, 2020

एलटी ग्रेड : हिंदी-सामाजिक विज्ञान के रिजल्ट पर जल्द निर्णय होने के आसार

एलटी ग्रेड : हिंदी-सामाजिक विज्ञान के रिजल्ट पर जल्द निर्णय होने के आसार।



एलटी ग्रेड : हिंदी-सामाजिक विज्ञान के रिजल्ट पर जल्द निर्णय होने के आसार


एलटी समर्थक मोर्चा का दावा, एसटीएफ ने यूपीपीएससी को सौंपी जांच रिपोर्ट

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत हिंदी और सामाजिक विषय के लंबित परिणाम को लेकर जल्द ही कोई निर्णय ले सकता है। इन दोनों विषयों में तीन हजार अधिक पदों पर भर्ती फंसी हुई है। एसएसपी वाराणसी से हुई वार्ता के दौरान अभ्यर्थियों को यह जानकारी मिली है कि एसटीएफ ने जांच रिपोर्ट आयोग को सौंप दी है और जनपद न्यायालय में काम शुरू होते ही चार्जशीट भी दाखिल कर दी जाएगी। एलटी ग्रेड शिक्षकों के 10768 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 29 जुलाई 2018 का आयोजित की गई थी। यह भर्ती 15 विषयों में होनी है। इनमें से 13 विषयों का रिजल्ट जारी किया जा चुका है और 10 विषयों में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश भी शासन को भेजी चुकी है। हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट पेपर लीक मामले में फंसा हुआ है, जबकि इन्हीं दोनों विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के सर्वाधिक पद हैं। सामाजिक विज्ञान में शिक्षकों के 1854 और हिंदी में 1433 पदों पर भर्ती होनी है। दोनों विषयों का रिजल्ट जारी किए एसएसपी वाराणसी और विवेचना अधिकारी से भी वार्ता हुई। अनिल का दावा है कि दोनों ही अफसरों ने बताया है कि जांच रिपोर्ट फैक्स के माध्यम से आयोग को उपलब्ध करा दी गई है। हालांकि इस बारे में आयोग के अफसर सीधे पुष्टि नहीं कर रहे हैं। अगर अनिल का दावा सही है तो आयोग हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषय के लंबित परिणाम को लेकर जल्द ही निर्णय ले सकता है। अनिल के मुताबिक वार्ता में एसएसपी वाराणसी ने यह आश्वासन भी दिया है कि जनपद न्यायालय खुलने के बाद 10 से 12 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। अनिल उपाध्याय ने आयोग में प्रत्यावेदन देकर अध्यक्ष से मिलने के लिए समय भी मांगा है। लॉक डाउन का देखते हुए एलटी समर्थक मोर्चा का केवल एक सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष से मिलना चाहता है, ताकि अध्यक्ष एक बार सामने आकर कम से कम यह स्पष्ट कर दें कि एसटीएफ से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद हिंदी में सामाजिक विज्ञान के रिजल्ट पर निर्णय कब तक लेंगे।





 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment