Searching...
Saturday, May 2, 2020

आईएएस-पीसीएस मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए सामान्य , ओबीसी व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को दिल्ली भेजेगी सरकार,

अब ओबीसी छात्रों को भी मिलेगी आईएएस व पीसीएस की फ्री कोचिंग। 



------------------ ------------ --------- ---------- ---   

आईएएस-पीसीएस मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए सामान्य व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को दिल्ली भेजेगी सरकार
 
 लखनऊ। प्रदेश सरकार आईएएस-पीसीएस मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को दिल्ली भेजेगी। वहां उत्कृष्ट कोचिंग केंद्रों में इन्हें प्रवेश दिलाया जाएगा। इसका पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। प्रमुख सचिव, समाज कल्याण मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि उत्कृष्ट श्रेणी के कोचिंग केंद्रों के माध्यम से तैयारी कराने के लिए सामान्य व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए 55-55 लाख रुपये की व्यवस्था है। इस योजना का लाभ उन अभ्यर्थियों को मिलेगा, जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है। तय नियमों के आधार पर मेरिट सूची बनेगी अभ्यर्थी का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है। दिल्ली के अलावा लखनऊ और प्रयागराज के उच्च कोटि के कोचिंग संस्थानों में भी प्रवेश दिलाया जा सकता है। इन दोनों ही वर्गों के सौ-सौ अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। दोनों ही वर्गों में 25-25 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। जिस लाभार्थी ने एक बार इस योजना का लाभ ले लिया, उसे अगली बार लाभ नहीं मिलेगा। इसमें आयु सीमा परीक्षा के लिए लागू आयु सीमा ही होगी। 


0 comments:

Post a Comment