Searching...
Tuesday, May 5, 2020

पावर कॉर्पोरेशन के अभियंताओं की नियुक्ति प्रक्रिया बीच में रुकी

पावर कॉर्पोरेशन के अभियंताओं की नियुक्ति प्रक्रिया बीच में रुकी।


कोरोना लॉकडाउन के कारण पावर कॉरपोरेशन के 248 सहायक अभियंताओं की नियुक्ति प्रक्रिया रुक गई है। अब पावर कॉरपोरेशन अगले महीने चयनित अभियंताओं के दस्तावेजों की जांच करेगा। पावर कॉरपोरेशन के संयुक्त सचिव इंद्रमणि ने बताया कि विद्युत सेवा आयोग के अंतर्गत सीधी भर्ती के माध्यम से सहायक अभियंता के पदों पर चयनित किया गया था।

चयनित अभियंताओं को 15, 16 व 18 मई को कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण अब एक, दो व तीन जून को सरोजनीनगर स्थित विद्युत प्रशिक्षण संस्थान में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी। गौरतलब है कि पावर कॉरपोरेशन ने सहायक अभियंताओं के 248 रिक्त पदों के लिए पिछले साल विज्ञापन निकाला था।


300 जूनियर इंजीनियर भी चयनित: पावर कारपोरेशन में जूनियर इंजीनियर के करीब 300 पदों का भी चयन हुआ था। विद्युत सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती में चयनित अवर अभियंताओं के अभिलेखों की जांच 20, 21 व 22 मई को होगी, लेकिन लाकडाउन के कारण जूनियर इंजीनियर के पदों की भर्ती प्रक्रिया कब की जाएगी, फिलहाल नई तारीख अभी नहीं आई है।

डेढ़ वर्ष से लंबित आश्रित की नियुक्तियों को खोला जाए


लखनऊ। उत्तर प्रदेश जल संस्थान मजदूर यूनियन ने प्रबंध निदेशक जल निगम से डेढ़ वर्षों से लंबित आश्रित नियुक्तियों की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है। अध्यक्ष राम सनेही यादव ने कहा है पूर्व से लागू आश्रित नियुक्ति नियमावली-1974 को दरकिनार कर मनमानी शर्तों के साथ नई आश्रित नियुक्ति नियमावली-2019 तैयार कर ली थी। जिसके विरोध में संगठन ने 27 फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन किया था। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कर्मचारी नेता का कहना है कि डेढ़ सौ परिवार इस लाभ से वंचित हैं। उन्होंने मांग की है कि तत्काल लंबित आश्रित नियुक्तियों को स्वीकृति प्रदान की जाए।





 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment