Searching...
Wednesday, May 27, 2020

जून में एसएससी नहीं करा पाएगा परीक्षा

जून में एसएससी नहीं करा पाएगा परीक्षा।


जून में एसएससी नहीं करा पाएगा परीक्षा।

प्रयागराज : लॉकडाउन में ढील मिलने पर अधिकतर विभागों का काम धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है। परंतु, कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के कार्यों में रफ्तार पकड़ने की आस नहीं है। अगर मई के बाद लॉकडाउन खत्म हो जाता है,

तब भी एसएससी जून माह में कोई परीक्षा नहीं कर पाएगा। परीक्षा प्रक्रिया जुलाई व अगस्त माह में शुरू हो पाएगी। इस बीच सिर्फ रुके रिजल्ट ही जारी हो पाएंगे। लॉकडाउन के कारण एसएससी की कई परीक्षाएं स्थगित की गई है। इसमें सीएचएसएल (कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल)-2019 टियर-1, जेई 2019 पेपर-1, स्टेनो सीआईडी 2019 जैसी परीक्षाएं तय तारीख में नहीं हो सकी। एसएससी ने स्थगित परीक्षाएं लॉकडाउन खत्म होने के बाद कराने का निर्णय लिया था। परंतु, मौजूदा स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन खत्म होने के तुरंत बाद परीक्षाएं नहीं हो सकेंगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एसएससी की अधिकतर परीक्षाएं ऑनलाइन होती हैं, उसकी तकनीकी स्तर पर तैयारी करनी होती है। हर परीक्षा की तय तारीख से एक माह पहले की कवायद शुरू कर दी जाती है।






 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment