Searching...
Wednesday, May 20, 2020

तीन आयोगों में फंसा लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य।

तीन आयोगों में फंसा लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य।



तीन आयोगों में फंसा लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य।


प्रयागराज : कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन से प्रतियोगी छात्र संकट में हैं। प्रयागराज में उप्र लोकसेवा आयोग, उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग व कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र का मुख्यालय है। लॉकडाउन के कारण तीनों आयोगों की महत्वपूर्ण परीक्षाएं स्थगित हैं। इन परीक्षाओं में शामिल होने के इच्छुक लाखों अभ्यर्थी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। अभ्यर्थियों को भय है कि परीक्षाएं लंबे समय के लिए टल जाएंगी। लॉकडाउन के कारण उप्र लोकसेवा आयोग की खंड शिक्षा अधिकारी 2019 प्री, कंप्यूटर सहायक (उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग) परीक्षा 2019, सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन) मुख्य परीक्षा 2019 व आरओ एआरओ 2016 प्री परीक्षा व सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2018 स्थगित हो चुकी है। इन परीक्षाओं में दस पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों को शामिल होना था। वहीं, कर्मचारी चयन आयोग की सीएचएसएल (कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल)-2019 टियर-1 परीक्षा 16 से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। देश के विभिन्न केंद्रों में यह परीक्षा 19 मार्च तक ही चली। कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने पर आगे की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। इसके अलावा जेई 2019 पेपर-1 परीक्षा 30 मार्च से दो अप्रैल, स्टेनो सीआईडी 2019 की परीक्षा पांच से सात मई तक प्रस्तावित थी। इन परीक्षाओं में यूपी व बिहार के अंतर्गत आने वाले मध्य क्षेत्र के 15 लाख के लगभग अभ्यर्थियों को शामिल होना है। इसी प्रकार उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की एडेड डिग्री कॉलेजों की प्राचार्य पद की परीक्षा लॉकडाउन के कारण स्थगित करनी पड़ी।






 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment