Searching...
Friday, May 1, 2020

आकलन : बेरोजगारी दर एक माह में तेजी से बढ़ी, शहरी क्षेत्रों में स्थिति ज्यादा भयावह

3:00:00 PM

बेरोजगारी दर एक माह में तेजी से बढ़ी

अप्रैल महीने में बेरोजगारी की स्थिति
कोरोना महामारी के कारण किए गए लॉकडाउन से देश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल, 2020 में बेरोजगारी दर 14.8% बढ़कर 23.5% पर पहुंच गई। मार्च महीने में भी बेरोजगारी दर में 8.7% का इजाफा हुआ था।

राज्यों में तमिलनाडु शीर्ष पर : सर्वे के मुताबिक, देश भर में बेरोजगारी के मामले में केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी शीर्ष पर है। यहां बेरोजगारी दर 74.6% बढ़कर 75.8% पर पहुंच गई है। वहीं, राज्यों में 49.8% के साथ तमिलनाडु दूसरे और 47.1% के साथ झारखंड तीसरे स्थान पर है। वहीं, देश में सबसे कम बेरोजगारी दर पंजाब में दर्ज की गई है। यहांं पर बेरोजगारी की दर महज 2.9 फीसदी है। इसके बाद छत्तीसगढ़ और तेलंगाना जैसे राज्य में क्रमश: 3.4 प्रतिशत और 6.2 प्रतिशत की दर से बेरोजगारी है।

0 comments:

Post a Comment