Searching...
Monday, May 11, 2020

पीसीएस की दो भर्तियों में 1462 पदों का चयन लटका

पीसीएस की दो भर्तियों में 1462 पदों का चयन लटका।



पीसीएस की दो भर्तियों में 1462 पदों का चयन लटका

प्रयागराज : लॉकडाउन की वजह से पीसीएस की दो भर्ती परीक्षाएं लटक गई हैं। इन दोनों परीक्षाओं के जरिए डिप्टी कलेक्टर और डिप्टी एसपी समेत पीसीएस संवर्ग में आने वाले 1462 पदों पर चयन किया जाना है। लॉकडाउन के कारण पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा का परिणाम अटका है तो पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा आयोग को टालनी पड़ी।

पीसीएस 2018 में डिप्टी कलेक्टर के 119 तथा डिप्टी एसपी के 94 सहित पीसीएस संवर्ग के 40 प्रकार के 988 पदों पर चयन किया जाना है। इसकी मुख्य परीक्षा अक्तूबर में हो चुकी है, जिसमें मेंस के लिए सफल 18 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। परीक्षार्थियों ने 2019 मेंस से पहले 2018 का परिणाम घोषित करने की मांग की थी। आयोग ने परिणाम घोषित करने की तैयारी भी कर ली थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से पीसीएस 2018 की कॉपियों का मूल्यांकन ही पूरा नहीं हो सका। पीसीएस 2019 के तहत 474 पदों पर चयन किया जाना है। इसकी मुख्य परीक्षा 20 अप्रैल से प्रस्तावित थी लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा टालनी पड़ी। परीक्षा कब होगी, यह तय नहीं है। पीसीएस परीक्षा में यूपी के साथ ही एमपी, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार और हरियाणा के अभ्यर्थी भी शामिल होते हैं।






 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment