RRC की परीक्षा में 624 को मिली सफलता।
RRC की परीक्षा में 624 को मिली सफलता।
प्रयागराज : रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) प्रयागराज में ने शुक्त्रस्वार शाम को केंद्रीय वेतन आयोग के लेवल-1 के पदों के लिए हुई परीक्षा के पैनल पार्ट-4 का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में कुल 624 अभ्यार्थी सफल हुए हैं। बता दे कि लेबल-1 के पदों के लिए 17 सितंबर 2018 से लेकर 17 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन परीक्षा हुई थी । इसके बाद बाद रेलवे के डीएसए मैदान में पिछले वर्ष मार्च और अप्रैल महीने में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा हुई थी। आरआरसी के चेयरमैन विवेक प्रकाश के मुताबिक का कहना अभी पैनल पार्ट-5 का रिजल्ट नहीं आया है। पैनल पार्ट-4 में चयनित 624 अभ्यर्थियों की तैनाती प्रयागराज, आगरा और झांसी मंडल में होगी।
RRC की परीक्षा में 624 को मिली सफलता।
प्रयागराज : रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) प्रयागराज में ने शुक्त्रस्वार शाम को केंद्रीय वेतन आयोग के लेवल-1 के पदों के लिए हुई परीक्षा के पैनल पार्ट-4 का रिजल्ट जारी कर दिया। इस परीक्षा में कुल 624 अभ्यार्थी सफल हुए हैं। बता दे कि लेबल-1 के पदों के लिए 17 सितंबर 2018 से लेकर 17 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन परीक्षा हुई थी । इसके बाद बाद रेलवे के डीएसए मैदान में पिछले वर्ष मार्च और अप्रैल महीने में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा हुई थी। आरआरसी के चेयरमैन विवेक प्रकाश के मुताबिक का कहना अभी पैनल पार्ट-5 का रिजल्ट नहीं आया है। पैनल पार्ट-4 में चयनित 624 अभ्यर्थियों की तैनाती प्रयागराज, आगरा और झांसी मंडल में होगी।

0 comments:
Post a Comment