Searching...
Thursday, May 21, 2020

पीसीएस 2020 में पंजीकरण की संख्या चार लाख पार

पीसीएस 2020 में पंजीकरण की संख्या चार लाख पार
प्रयागराज : लॉकडाउन की बंदिशों के बीच सम्मिलित राज्य/प्रवर | अधीनस्थ सेवा (पीसीएस), सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) व आरएफओ 2020 परीक्षा के लिए पंजीकरण युद्धस्तर पर जारी है। 

घर बैठे अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। अभी तक चार लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं, जबकि साढ़े | तीन लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पूरी तरह से आवेदन कर दिया है। उप्र लोकसेवा आयोग ने पीसीएस/ एसीएफ/आरएफओ 2020 को | नोटिफिकेशन 20 अप्रैल को जारी किया था। जबकि अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन 21 अप्रैल से लिया जा रहा है। 



पहले नोटिफिकेशन में 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की तारीख तय थी। इसके तहत गुरुवार की शाम पांच बजे तक 4,02342 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया है। जबकि 3,60765 फार्म भरकर सबमिट हो चुके हैं। इसमें तीन लाख के लगभग अभ्यर्थियों ने फीस भी जमा कर दिया है।

 इधर, लॉकडाउन के कारण आयोग दो जून तक परीक्षा शुल्क जमा करने व आवेदन सबमिट करने की तारीख चार जून तक बढ़ा दिया है। इसके मद्देनजर आवेदकों की संख्या पांच लाख से पार जाना तय माना जा रहा है। आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि अभ्यर्थियों में पीसीएस/एसीएफ/ आर्मी 2020 परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में अपेक्षा से अधिक उत्साह है। संख्या लगातार बढ़ रही है।




 

0 comments:

Post a Comment