Searching...
Thursday, May 7, 2020

SSC : CGL, CHSL और MTS से जुड़े अभ्यर्थियों ने पीएम से ट्वीट पर मांगी मदद, म्यूएफएम से इमेजनरी शब्द हटाने की मांग

SSC : CGL, CHSL और MTS से जुड़े अभ्यर्थियों ने  पीएम से ट्वीट पर मांगी मदद, म्यूएफएम से इमेजनरी शब्द हटाने की मांग।



पीएम के ट्विटर पर छात्रों ने मांगी मदद

प्रयागराज। एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल और एमटीएस से जुड़े प्रतियोगी छात्रों ने म्यूएफएम मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है। एसएससी की परीक्षाओं में शामिल होने वाले लगभग एक लाख से अधिक छात्रों ने प्रधानमंत्री को ट्विटर पर मोदी JdHelps के जरिए मदद की गुहार लगाई है। मदद मांगी है। छात्रों का कहना है कि म्यूएफएम से इमेजनरी शब्द हटाया जाए। एस एस सी सीएचएसएल 2018 टियर की परीक्षा में  म्यूएफएम इमेजनरी के कारण 4500 से अधिक परीक्षार्थियों को फेल कर दिया गया था। परीक्षार्थियों का मानना है कि अभी सीजीएल और एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट नहीं आया है, कहीं इन परीक्षाओं में उन्हें म्यूएफएम देकर परीक्षा में से बाहर न कर दिया जाए। म्यूएपफएम मामले में एसएससी चेयरमैन ब्रजराज शर्मा की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है। चेयरमैन ने छात्रों को आश्वस्त किया था कि उनकी हर शिकायत की जांच की जाएगी, छात्रों की शिकायत सही मिलने पर उनके साथ न्याय होगा। छात्रों ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है कि एसएससी की ओर से गठित कमेटी के सामने उन्हें अपनी बात रखने का मौका दिया जाए। एसएससी चेयरमैन ने इससे पहले भी छात्रों की मांग पर कमेटी के सामने अपनी बात रखने का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया था।




 व्हाट्सप के जरिये जुड़ने के लिए क्लिक करें।

0 comments:

Post a Comment