Searching...
Sunday, February 18, 2024

CAPF सिपाही भर्ती परीक्षा 20 फरवरी से

CAPF सिपाही भर्ती परीक्षा 20 फरवरी से


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंधमारी को देखते हुए 20 फरवरी से होने वाली सेंट्रल आई पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की सिपाही भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित इस परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से होगी। इसमें यूपी और बिहार के 15,20,063 अभ्यर्थी बैठेंगे और 13 दिन तक चलेगी। 19 शहरों में 97 केंद्र बनाए गए हैं।



63% अभ्यर्थी हिंदी में देंगे सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स सिपाही की परीक्षा, पहली बार सिपाही भर्ती का प्रश्न पत्र आएगा 15 भाषाओं में

• इस परीक्षा में देशभर के 46,47,646 अभ्यर्थी होंगे शामिल


प्रयागराज कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) की सिपाही भर्ती परीक्षा पहली बार 15 भाषाओं में होगी। इसमें सबसे अधिक 63.70 प्रतिशत अभ्यर्थी हिंदी में परीक्षा देने का विकल्प दिए हैं। वहीं 14.7 प्रतिशत अभ्यर्थी अंग्रेजी में परीक्षा देंगे। इन दोनों भाषाओं में परीक्षा देने वाले 78.44 प्रतिशत है। वहीं, 13 क्षेत्रीय भाषाओं में 21.56 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।


 इस बदलाव से क्षेत्रीय भाषाओं वाले अभ्यर्थियों को सुगमता होगी। इसकी आनलाइन परीक्षा 20 फरवरी से शुरू हो रही है। सिपाही भर्ती लिए अभ्यर्थी की योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण है। इसलिए आवेदन अधिक आते हैं। इस बार देशभर से 46,47,646 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। पिछली बार इससे ज्यादा आवेदन आए थे और पद भी ज्यादा थे। इस भर्ती के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रश्न पत्र देने की मांग की गई थी। 


इसलिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में पहली बार प्रश्न पत्र बनाया गया है। यह परीक्षा आनलाइन होगी। अभ्यर्थी ने जिस भाषा का विकल्प दिया हैं, उसी में प्रश्न पत्र उनके सामने आएगा। यह परीक्षा एक घंटे की होगी और रीजनिंग, सामान्य ज्ञान, गणित व अंग्रेजी के कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। 


एसएससी ने क्षेत्रीय भाषाओं का भी विकल्प दिया लेकिन उसमें अभ्यर्थी कम हैं। सबसे कम कोंकणी भाषा में 12 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा उर्दू में 547, मणिपुरी में 636, मलयालम में 19205, पंजाबी में 48133, तमिल में 61901 असमिया में 63441, उड़िया में 64460, गुजराती में 99209, तेलगू में 127038, कन्नड़ में 131448 मराठी में 153277 और बंगाली में 232727 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 


अंग्रेजी में 685217 अभ्यर्थी और सबसे अधिक हिंदी में 29,60,405 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा सात मार्च तक प्रतिदिन चार पाली में कराई जाएगी। परीक्षा के लिए एसएससी मध्य क्षेत्र (यूपी और बिहार) के 19 जिलों में 97 केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे ही देश के अन्य राज्यों में भी केंद्र बनाए गए हैं।



केंद्रीय बल भर्ती में पहली बार हिंदी व अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा


नई दिल्ली। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में सिपाही भर्ती के लिए पहली बार हिंदी व अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी परीक्षा कराई जाएगी। केंद्र सरकार की इस पहल से देश के कई हिस्सों के युवा मातृभाषा में कांस्टेबल (सामान्य सेवा) की परीक्षा दे सकेंगे।


 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की प्रमुख परीक्षाओं में से एक कांस्टेबल (जीडी) भर्ती 20 फरवरी से 7 मार्च तक 128 शहरों में होगी। इसमें करीब 48 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। 13 क्षेत्रीय भाषाओं में एक जनवरी से परीक्षा कराने का फैसला गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय ने किया है। 


इन भाषाओं में परीक्षा

परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बांग्ला, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी, कोंकणी में भी दी जा सकेगी। शाह की पहल पर यह निर्णय केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने व क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के मकसद से किया गया है।

0 comments:

Post a Comment