Searching...
Wednesday, February 14, 2024

पहली बार 15 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा, 20 फरवरी से सात मार्च तक होगी परीक्षा

पहली बार 15 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी कांस्टेबल जीडी भर्ती परीक्षा

SSC ने घोषित किया कार्यक्रम, 20 फरवरी से सात मार्च तक होगी परीक्षा

यूपी-बिहार के कुल 97 केंद्रों पर 15,20,063 अभ्यर्थी परीक्षा में लेंगे हिस्सा


प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने बुधवार को यूपी और बिहार के लिए कांस्टेबल जीडी (जनरल ड्यूटी) परीक्षा-2024 का कैलेंडर जारी कर दिया। पहली बार कांस्टेबल जीडी परीक्षा 15 भाषाओं में होगी। अभी तक यह हिंदी और अंग्रेजी में ही होती आई है। यूपी बिहार के कुल 97 केंद्रों में 20 फरवरी से सात मार्च तक चार चरणों में यह परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।


एसएससी के रीजनल डायरेक्टर राहुल सचान ने बताया कि कांस्टेबल जीडी परीक्षा-2024 में पहली बार क्षेत्रीय भाषाओं के साथ- साथ अंग्रेजी-हिंदी में कुल 15 भाषाओं में परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। इसके लिए यूपी के 19 जिलों में 69 केंद्र बनाए गए हैं, जबकि बिहार में कुल 28 केंद्रों में परीक्षा होगी।

इस परीक्षा में दोनों राज्यों के कुल 15,20,063 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इसमें यूपी के केंद्रों पर 11,18,823 और बिहार के परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,01,240 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह एसएससी की ओर से कराई जाने वाली प्रमुख परीक्षाओं में से एक है।


इन भाषाओं में होगी परीक्षा कांस्टेबल परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा

असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी और कोंकणी भाषाओं में मिलेंगे। एसएससी के इस निर्णय के परिणामस्वरूप लाखों युवा अपनी मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा दे सकेंगे।


20 फरवरी से शुरू, सात मार्च को खत्म

आयोग की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक यह परीक्षा 20 फरवरी से आरंभ होगी। इसके साथ यह 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28 और 29 फरवरी के बाद एक, पांच, छह और सात मार्च को भी परीक्षा होगी। चयन की प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा, मेडिकल परीक्षण और उसके बाद दस्तावेज सत्यापन होगा।

0 comments:

Post a Comment