Searching...
Friday, February 23, 2024

सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, जांच कराएगा पुलिस भर्ती बोर्ड, पेपर लीक मामले में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा, परीक्षा निरस्त हो

सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, जांच कराएगा पुलिस भर्ती बोर्ड

पेपर लीक मामले में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा, परीक्षा निरस्त हो 

विपक्षी दल भी साथ आए बोर्ड ने कहा-परीक्षार्थियों के हित में फैसला लेंगे



लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में कथित पेपर लीक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ अभ्यर्थी परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ विरोधी दलों ने भी इस मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया है। 


भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को शुक्रवार को शाम छह बजे तक ई-मेल से साक्ष्यों व प्रमाणों के साथ अपना प्रत्यावेदन देने का मौका दिया था। बोर्ड का कहना है कि वह प्रत्यावेदन का परीक्षण करने के बाद अभ्यर्थियों के हित में फैसला लेगा।


यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए हजारों अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को लखनऊ के ईको गार्डन में जोरदार प्रदर्शन किया और लिखित परीक्षा दोबारा कराने की मांग की। अभ्यर्थी शाम तक ईको गार्डन में जमा रहे।

इस दौरान ईको गार्डन में बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी बल भी मौजूद रहा। झांसी में आक्रोशित ने समथर, पूंछ सहित अन्य क्षेत्रों धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने पैदल मार्च निकाला और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने में झांसी-कानपुर हाईवे जाम कर दिया। गोरखपुर, मेरठ व शामली में भी प्रदर्शन हुआ।



पुलिस भर्ती: कथित पेपर लीक में साक्ष्यों के साथ प्रत्यावेदन मांगा


लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती के संबंधित पेपर लीक की शिकायतों की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी इस विषय में सुसंगत साक्ष्यों एवं प्रमाणों के साथ अपना प्रत्यावेदन शुक्रवार को शाम छह बजे तक दे सकते हैं। प्रत्यावेदन एवं प्रमाणों का परीक्षण करने के बाद निर्णय लेते हुए अभ्यर्थियों के हित में आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बोर्ड के अपर सचिव भर्ती की तरफ से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नागरिक पुलिस में सिपाही के पदों पर सीधी भर्ती के लिए 17 व 18 फरवरी को आयोजित लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्रों के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं मीडिया में सूचनाएं आ रही हैं।


इस क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न जिलों में प्रत्यावेदन भी प्रस्तुत किए जा रहे हैं। इस विषय में बोर्ड ने अभ्यर्थियों से सुसंगत प्रमाणों के साथ प्रत्यावेदन मांगा है।

इससे पहले बोर्ड ने प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों की जांच के लिए एडीजी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक आंतरिक जांच समिति गठित करने का एलान किया था। इस कमेटी को प्रश्नपत्र लीक होने की शिकायतों, प्रश्नपत्र की छपाई में गड़बड़ी, कुछ केंद्रों पर प्रश्नपत्र देर से पहुंचने और अभिनेत्री सनी लियोनी के नाम से प्रवेश पत्र जारी होने के मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है। सोशल मीडिया के माध्यम से प्रश्नपत्र लीक होने की शिकायतें दर्ज कराने के बाद यह फैसला लिया गया था।


आज शाम तक ई-मेल करना होगा

प्रत्यावेदन में अभ्यर्थी को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर भी देना होगा। प्रत्यावेदन बोर्ड की ई- मेल आईडी board@uppbpb.gov.in पर 23 फरवरी को शाम छह बजे तक भेजना होगा।


उ०प्र० पुलिस सीधी भर्ती-2023 हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराने विषयक नोटिस 

"board@uppbpb.gov.in" पर दिनांक 23.02.2024 समय सांय 6:00 (1800 HRS) बजे तक प्रत्येक दशा में प्रेषित करना सुनिश्चित करें, ताकि प्रेषित प्रत्यावेदन एवं प्रमाणों / साक्ष्यों का अवलोकन / परीक्षण करने के उपरान्त निर्णय लेते हुए अभ्यर्थियों के हित में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके ।



0 comments:

Post a Comment