Searching...
Monday, February 5, 2024

पुलिस जैसा भौकाल नहीं तो पुलिस रेडियो कैडर की परीक्षा से बनाई दूरी, 35 प्रतिशत से अधिक ने छोड़ी परीक्षा

पुलिस जैसा भौकाल नहीं तो पुलिस रेडियो कैडर की परीक्षा से बनाई दूरी, 35 प्रतिशत से अधिक ने छोड़ी परीक्षा


प्रयागराज : यूपी पुलिस में सिपाही से लेकर दरोगा तक के पदों पर भर्ती होने के लिए अभ्यर्थियों की कतारें लग जाती हैं। सिपाही भर्ती की परीक्षा में छात्रों की मांग पर शासन ने तीन साल की उम्र सीमा में छूट तक दी। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यूपी पुलिस का भौकाल कितना ज्यादा है लेकिन यूपी पुलिस के रेडियो कैडर में भौकाल न होने की वजह से युवा इस भर्ती से दूरी बना रहे हैं।


रेडियो कैडर की चल रही ऑनलाइन परीक्षा में 30 से 35 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने रेडियो कैडर के 2430 असिस्टेंट ऑपरेटर, हेड ऑपरेटर और वर्कशॉप हैंड पदों की भर्ती परीक्षा करा रहा है। 29 जनवरी से चल रही ये परीक्षा 8 फरवरी 2024 को समाप्त होगी। उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड रेडियो कैडर में आधिकारिक नोटिस के अनुसार 936 पद हेड रेडियो ऑपरेटर व हेड मैकेनिक ऑपरेटर के लिए, 1374 पद सहायक ऑपरेटर-निदेशक के लिए और 124 पद वर्कशॉप स्टाफ के लिए निर्धारित हैं। प्रयागराज में कुल 14 सेंटर पर ऑनलाइन परीक्षा चल रही है। प्रयागराज में कुल 3900 अभ्यर्थियों को परीक्षाएं देनी है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज में रोज 30 से 35 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहते हैं। चर्चा है कि किसी ने किसी कारण से परीक्षा छोड़ रहे हैँ। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस के नाम पर भर्ती होने वाले भौकाल से दूर रहेंगे। इसलिए युवाओं की ज्यादा चाह नहीं है।

0 comments:

Post a Comment