Searching...
Friday, February 9, 2024

स्टेनोग्राफर पद के लिए 1223 अभ्यर्थी चयनित ग्रेड-सी के लिए 78 और ग्रेड-डी के लिए 1145 अभ्यर्थियों का चयन, SSC ने घोषित किया अंतिम परिणाम

स्टेनोग्राफर पद के लिए 1223 अभ्यर्थी चयनित ग्रेड-सी के लिए 78 और ग्रेड-डी के लिए 1145 अभ्यर्थियों का चयन, SSC ने घोषित किया अंतिम परिणाम


प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी और डी परीक्षा, 2023 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। ग्रेड सी के 81 पदों के मुकाबले 78 अभ्यर्थियों और ग्रेड-डी के लिए 1145 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। कुल 1223 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित घोषित किए गए हैं। एसएससी ने 24 नवंबर 2023 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। 


इसमें ग्रेड-सी के स्किल टेस्ट के लिए 3596 अभ्यर्थियों और ग्रेड-डी के स्किल टेस्ट के लिए 18299 अभ्यर्थियों को क्वालीफाई कराया गया था। ग्रेड-सी एवं डी के स्किल टेस्ट में क्रमशः 1901 एवं 9947 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। चयनित और अचयनित अभ्यर्थियों के अंक आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड किए जाएंगे।


स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी के लिए चयनितों में अभ्यर्थियों में अनारक्षित वर्ग के 43, अन्य पिछड़ा वर्ग के 18, अनुसूचित जाति वर्ग के 12 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पांच अभ्यर्थी शामिल हैं। अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए आरक्षित तीनों पद खाली रह गए। वहीं, स्टेनोग्राफर ग्रेड-डी के चयनितों में अनारक्षित श्रेणी के 502, अन्य पिछड़ा वर्ग के 285, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 97, अनुसूचित जाति श्रेणी के 169 और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के 92 अभ्यर्थी शामिल हैं।



स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के पद पर 1223 अभ्यर्थियों का चयन

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड- सी और डी भर्ती परीक्षा- 2023 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। इस भर्ती में रिक्त 1226 पदों के सापेक्ष 1223 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इन्हें केंद्र सरकार के 44 विभागों में तैनाती मिलेगी। उसके पहले आवंटित विभागों में अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी। यह भर्ती छह महीने में पूरी हुई है।


एसएससी ने स्टेनोग्राफर के 1207 पदों का विज्ञापन अगस्त 2023 में जारी किया था। बाद में पदों की संख्या बढ़ गई। इसमें यूपी और बिहार के 1,43,847 अभ्यर्थी थे। आनलाइन परीक्षा 12 और 13 अक्टूबर को कराई गई। 24 नवंबर को आनलाइन परीक्षा का परिणाम जारी हुआ तो देशभर के 21,895 अभ्यर्थी (ग्रुप सी के 3596 और ग्रुप डी के 18299) सफल हुए। इसमें 5895 अभ्यर्थी यूपी और बिहार के थे। फिर 30 जनवरी से दो फरवरी तक अभ्यर्थियों से विभागों का विकल्प भरवाया गया और अब अंतिम परिणाम जारी किया गया। 


इसमें ग्रुप सी के रिक्त 81 पदों के सापेक्ष 78 अभ्यथियों का चयन हुआ है। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित तीन पदों के सापेक्ष अभ्यर्थी न मिलने से पद खाली रह गए। वहीं, ग्रुप डी के रिक्त पदों के सापेक्ष 1145 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। चयनितों में आरक्षित वर्ग से एससी के 169, एसटी के 92, ओबीसी के 285 और ईडब्ल्यूएस के 97 अभ्यर्थी हैं। अनारक्षित वर्ग के 502 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

0 comments:

Post a Comment