Searching...
Saturday, January 2, 2021

यूपी शिक्षक भर्ती 2021 : नये साल में माध्यमिक स्कूलों में होगी 25000 टीचरों की भर्ती

यूपी शिक्षक भर्ती 2021 : नये साल में माध्यमिक स्कूलों में होगी 25000 टीचरों की भर्ती

नये साल 2021 में माध्यमिक स्कूलों में 25 हजार शिक्षकों की भर्ती की उम्मीद है। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी)- प्रवक्ता (पीजीटी) 2020 के 15508 पदों के लिए दोबारा आवेदन इसी महीने जनवरी में शुरू करने की तैयारी है। जबकि राजकीय माध्यमिक स्कूलों में लगभग 10 हजार पदों पर भी भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है।


पहले बात टीजीटी-पीजीटी 2020 भर्ती की। सुप्रीम कोर्ट ने 26 अगस्त 2020 को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को जुलाई 2021 से पहले शिक्षक भर्ती पूरी करने के आदेश दिए थे। इसी क्रम में चयन बोर्ड ने 29 अक्तूबर को 15508 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू भी कर दी थी। लेकिन कुछ विधिक अड़चन के कारण 18 नवंबर को विज्ञापन निरस्त करना पड़ा। अब दोबारा आवेदन जनवरी में लिए जाएंगे।

राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भी रिक्त पदों पर भर्ती के आदेश शासन ने दिए हैं। अपर निदेशक राजकीय डॉ. अंजना गोयल ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों से एलटी ग्रेड शिक्षकों के रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है। विभाग को 6 हजार खाली पदों की सूचना मिल चुकी है। 2018 की एलटी ग्रेड भर्ती में 10768 पदों में से 7527 पदों पर ही चयन हो सका है और 3241 खाली हैं। सत्यापन के बाद जिनका चयन निरस्त होगा वे पद भी इसमें जुड़ेंगे।  


संभावना
- सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए फिर शुरू होगा आवेदन
- राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी
- चुनावी साल में परिषदीय स्कूलों में भी भर्ती की युवाओं को उम्मीद

इन भर्तियों के भी शुरू होने की उम्मीद
- सूबे के 3049 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षकों के लगभग पांच हजार पदों पर होनी है भर्ती
- संस्कृत विद्यालयों के 1282 पदों पर होनी है भर्ती 
- सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से संबद्ध प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के 1565 पद खाली

0 comments:

Post a Comment