Searching...
Tuesday, December 1, 2020

RRB NTPC , RRC Group-D Exam date 2020 : इस डेट से शुरू होंगी आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षा, रेलवे बोर्ड ने किया ऐलान

RRB NTPC , RRC Group D Exam date 2020 : इस डेट से शुरू होंगी आरआरबी एनटीपीसी और ग्रुप डी भर्ती परीक्षा, रेलवे बोर्ड ने किया ऐलान।


28 दिसम्बर से होगी आरआरबी की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा, 1.55 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, तीन राज्यों के 10 जिलों में होगी


करें तैयारी

▪️एनटीपीसी के पदों पर भर्ती के लिए जारी किया परीक्षा का कार्यक्रम

▪️1.55 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, तीन राज्यों के 10 जिलों में होगी

प्रयागराज : रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी) ने मिनिस्ट्रीयल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा लेने के बाद अब नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। पहला चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षण ( सीबीटी ) 28 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच होगा । देशभर में इस चरण में कुल 23 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। 1. आरआरबी प्रयागराज के अधीन 1.55 लाख अभ्यर्थी सीबीटी में शामिल होंगे। आरआरबी प्रयागराज में तीन राज्यों के 10 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए है।


आरआरबी प्रयागराज में कुल 4099 पद हैं। पहले चरण में कुल 1.55 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। बोर्ड प्रशासन ने सीबीटी वन की तैयारियां भी पूरी कर ली हैं । इसके तहत आवेदन करने वालों के लिए भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर शुक्रवार रात एक लिक एक्टीवेट कराने की तैयारी की गई। इसकी मदद से आवेदक अपने परीक्षा केंद्र का शहर, परीक्षा की तारीख आदि जानकारी ले सकेंगे ।

परीक्षा तिथि के चार दिन पहले आरआरबी एनटीपीसी का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लिंक दिया जाएगा । आरआरबी प्रयागराज के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि परीक्षा के लिए तीन राज्यों के दस शहर प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, रुड़की व देहरादून में 49 केंद्र बनाए हैं । सर्वाधिक 13 केंद्र प्रयागराज में रहेंगे।


RRB NTPC , RRC Group D Exam date : रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनोद कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि नॉन टेक्निकल पॉपुलर (एनटीपीसी) के 35 हजार 208 पदों के लिए 28 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू होंगी और मार्च के अंत तक संपन्न होंगी। संरक्षा श्रेणी में ट्रैक मेंटेनर एवं अन्य तकनीकी पदों (एक लाख तीन हजार 769 पदों) पर भर्ती के लिए अप्रैल से जून 2021 के बीच परीक्षाएं कराई जाएंगी। कुल 1,40,640 पदों के लिए 2 करोड़ 44 लाख आवेदन आए थे। उन्होंने कहा कि स्टेनो एवं अध्यापकों के 1663 पदों (मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी) के लिए 15 से 18 दिसंबर के बीच कंप्यूटरीकृत परीक्षा आयोजित की जाएंगी।  


न्यूज एजेंसी वार्ता की खबर के मुताबिक विनोद कुमार यादव ने कहा कि रेलवे के लिए जिन कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है उन्हें निश्चित रूप से नियुक्ति दी जाएगी और अगस्त 2021 तक उनका प्रशिक्षण भी पूरा हो जाएगा। यादव ने नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जिन लोगों को रेलवे में भर्ती किया जा चुका है उन्हें नियुक्ति पत्र भेजे जा चुके हैं और अगस्त 2021 तक उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने माना कि कोरोना संकट के कारण नई भर्ती वाले कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भेजने में विलंब हुआ है। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के अनुपालन की बाध्यता के कारण प्रशिक्षण केन्द्रों की क्षमता प्रभावित हुई है। उसी वजह से नियुक्त पत्रों को भेजने में दिक्कत हुई। अब सबको नियुक्ति प्रदान करने का पत्र भेजा गया है। किसी को भी छोड़ा नहीं गया और ना ही किसी को छोड़ा जाएगा। 

15 दिसंबर से आरआरबी की मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी की परीक्षा शुरू हो रही है। आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पहले घोषणा की थी कि 15 दिसंबर से एनटीपीसी भर्ती परीक्षा शुरू होगी लेकिन बोर्ड ने पहले मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी के पदों की भर्ती परीक्षा कराने का फैसला लिया है।  परीक्षा से 10 दिन पहले परीक्षा की तारीख, एग्जाम सिटी और ट्रेवलिंग अथॉरिटी फॉर एससी ,एसटी उम्मीदवारों के लिंक को एक्टिव किया जाएगा। इसके साथ परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड किए जा सकेंगे। पिछले साल फरवरी-मार्च माह में आरआरबी ने मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड पदों पर कुल 1665 वैकेंसी निकाली गई थी। इस भर्ती के तहत जूनियर स्टेनोग्राफर हिन्दी, इंग्लिश, ट्रांसलेटर, कुक, वेलफेयर इंस्पेक्टर, टीचर, लॉ असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।  



आरआरबी एनटीपीसी में दो तरह की वैकेंसी है - 

12वीं पास के लिए (अंडर-ग्रेजुएट) पदों का विवरण इस प्रकार है : 
कुल पद : 10628 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 4,319
अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, पद : 760
जूनियर टाइम कीपर, पद : 17
ट्रैंस क्लर्क, पद : 592
कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 4,940

RRB NTPC Graduates Posts का विवरण इस प्रकार है- 

ग्रेजुएट पदों का विवरण : 
कुल पद : 24,649 (पदों के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण)
ट्रैफिक असिस्टेंट, पद : 88
गुड्स गार्ड्स, पद : 5,748
सीनियर कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, पद : 5,638
जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, पद : 3,164
सीनियर टाइम कीपर, पद : 14
कॉमर्शियल अप्रेंटिस, पद : 259
स्टेशन मास्टर, पद : 6,865

चयन प्रक्रिया : 
- सभी पदों के लिए 2 चरणों में सीबीटी (सीबीटी 1 और सीबीटी 2) होंगे और उसके बाद स्किल टेस्ट होगा। 
 
- स्टेशन मास्टर, ट्राफिक असिस्टेंट पदों के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट होगा। 

- वहीं जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर टाइम कीपर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट्स कम टाइपिस्ट, सीनियर टाइप कीपर के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। 

- सीबीटी 2 में वहीं प्रवेश कर पाएगा जो सीबीटी 1 में पास होगा। कुल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी 2 में प्रवेश दिया जाएगा। स्किल टेस्ट उसी उम्मीदवार का होगा जो सीबीटी 2 में पास होगा। स्किल टेस्ट के लिए कुल वैकेंसी के 8 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा। 

- इन सबके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) व मेडिकल टेस्ट सेलेक्शन प्रक्रिया के सबसे अंतिम चरण होंगे।

फाइनल सेलेक्शन- ऊपर दिए गए चरणों के आधार पर बनाई गई मेरिट के आधार पर होगा।

एग्जाम पैटर्न
- पहले चरण का सीबीटी 90 मिनट का होगा। 100 प्रश्न होंगे। जनरल अवेयरनेस से 40, मैथ्स व रीजनिंग से 30-30 प्रश्न होंगे। 

- दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा कुल 120 अंकों की होगी। इसमें  जनरल अवेयरनेस के लिए 50, मैथमेटिक्स के लिए 35 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के लिए 35 अंक निर्धारित किए गए हैं। 

- दोनों चरणों की परीक्षा के लिए कुल 90-90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए सयम सीमा 120 मिनट होगी।

- परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और इस दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू की जाएगी।  


- क्लर्क, अकाउंट असिस्टेंट, टाइपिस्ट के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग स्किल टेस्ट होगा। 

- कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा में पास शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। 
 - उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित मेडिकल स्टैंडर्ड पूरा करना होगा। 
  
दोनों सीबीटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

RC Group D Exam date : अगले साल इन महीनों में होगी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा

RRC Group D Exam date : अगले साल इन महीनों में होगी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा

 RRC Group D Exam date 2020-2021: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विनोद कुमार यादव ने मंगलवार को बताया कि 1.03 लाख से ज्यादा पदों के लिए रेलवे ग्रुप डी (लेवल-1) की भर्ती परीक्षा अप्रैल से जून 2021 के बीच आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 35 हजार से ज्यादा पदों के लिए एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि स्टेनो एवं अध्यापकों के 1663 पदों (मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड कैटेगरी) के लिए 15 से 18 दिसंबर के बीच कंप्यूटरीकृत परीक्षा आयोजित की जाएंगी। कुल 1,40,640 पदों के लिए 2 करोड़ 44 लाख आवेदन आए थे।

कुछ दिनों पहले भारतीय रेलवे ने घोषणा की थी कि कुल वैकेंसी (1,03,769) में से 20 फीसदी वैकेंसी अप्रेंटाइस के लिए आरक्षित रहेंगी। रेलवे की रिलीज में कहा गया था कि अप्रेंटाइस एक्ट 2016 के तहत भारतीय रेलवे ने लेवल-1 की 1.03 लाख भर्तियों में से 20 फीसदी (20,734 पद) अप्रेंटाइस युवाओं के लिए आरक्षित रखे हैं। ये भर्ती प्रक्रिया जारी है। आपको बता दें कि रेलवे अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत समय समय पर युवाओं को ट्रेनिंग कराता है ताकि वह काम करने की स्किल सीख सकें। ट्रेनिंग प्राप्त इन्हीं युवाओं को अप्रेंटाइस कहा जाता है।


रेलवे ग्रुप डी 1.03 पदों पर भर्ती की अन्य खास बातें 
- इस बार की भर्ती में पिछली बार की तरह ही 10वीं पास या आईटीआई की योग्यता मांगी गई थी। जिस तरह से पिछले भर्ती में चयन पक्रिया अपनाई गई, उसी तरह से इस भर्ती में चयन प्रक्रिया अपनाई गई है। 

- 7वें सीपीसी पेय मैट्रिक्स के लेवल-1 के मुताबिक वेतन मिलेगा। इन भर्तियों में जनरल कैटेगरी के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा। 

यहां जानें कहां कितनी निकली है वैकेंसी


- उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा।  सीबीटी में सफल उम्मीदवारों को पीईटी में बुलाया जाएगा। 


- सीबीटी में मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई जाएगी। कुल वैकेंसी के तीन गुना उम्मीदवारों को पीईटी के लिए बुलाया जाएगा। पिछले बार की तरह इस बार भी ग्रुप डी सीबीटी में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।
          




रेलवे परीक्षाओं में नहीं चलेगा डिजाइनर मास्क, गमछा या रुमाल, गाइडलाइन जारी।

प्रयागराज : 15 दिसंबर से शुरू हो रही रेलवे की भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को साधारण मास्क पहनकर जाना होगा। आरआरबी (रेलवे भर्ती बोर्ड) ने डिजाइनर या मानक के विपरीत मास्क पहनकर परीक्षा देने पर रोक लगाई है। अभ्यर्थी मुंह पर रुमाल या गमछा बांधकर भी परीक्षा नहीं दे पाएंगे। डिजाइनर मास्क, रुमाल या गमछा परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले उतरवाया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को पहनने के लिए मास्क दिया जाएगा। आरआरबी कोरोना काल में हो रही परीक्षाओं के लिए पर्याप्त मास्क के इंतजाम कर रहा है।

बोर्ड दिसंबर के मध्य से मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पदों की परीक्षा कराएगा। इसके बाद 28 दिसंबर से एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटगरी) की परीक्षा शुरू होगी। एनटीपीसी की परीक्षा मार्च 2021 तक खंडों में कराई जाएगी। महामारी को ध्यान में रखते हुए आरआरबी ने परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन तैयार की। इसी गाइडलाइन में सामान्य मास्क पहनकर परीक्षा देने की शर्त रखी गई है। 

आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि परीक्षा केंद्रों को कोरोना से मुक्त रखने के लिए पहले सेनिटाइज कराया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर एक से दूसरे अभ्यर्थी के बीच छह फीट की दूरी होगी। परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड मास्क का इंतजाम भी करेगा। मानक के अनुरूप मास्क नहीं मिलने पर परीक्षा केंद्र से दूसरा मास्क दिया जाएगा। 


आरआरबी की प्रस्तावित परीक्षाएं 
मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड पद की परीक्षा 15 दिसंबर से 
-उत्तर मध्य रेलवे और उत्तर रेलवे के इस श्रेणी में 126 पद हैं। 
-15 हजार 541 अभ्यर्थी उत्तर प्रदेष उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के 39 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। 

एनटीपीसी की परीक्षा 28 दिसंबर से संभावित 
-आरआरबी इलाहाबाद के अधीन 4099 पदों के लिए परीक्षा होगी। 
-उत्तर प्रदेश व आसपास के राज्यों में आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 
-परीक्षा केंद्र व तारीख 25 दिसंबर तक घोषित किए जाएंगे। 



ग्रुप डी की परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं 
-ग्रुप डी में 4730 पदों के लिए सात लाख 64 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

रेलवे में 1.40 लाख पदों को भरने के लिए परीक्षाएं 15 दिसम्बर से, 2.5 करोड़ अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के चलते करीब दो साल से रुकी भर्ती प्रक्रिया को रेलवे फिर से शुरू कर रहा है। रेलवे के लगभग डेढ़ लाख रिक्त पदों को भरने के लिए 15 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। महामारी से बचाव के उपायों के साथ तीन चरणों में कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं कराई जाएंगी। इन पदों के लिए तकरीबन ढाई करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। फेस मास्क को अनिवार्य बनाया गया है।

रेलवे बोर्ड के मानव संसाधन निदेशक आनंद परीक्षाएं तीन चरणों में होगी।

के. खाती ने बताया कि पहले चरण की परीक्षाएं 15 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच चलेगी, जिसके लिए ई-कॉल लेटर 11 दिसंबर की शाम चार बजे से डाउनलोड किया जाने लगा है। इसमें स्टेनो, शिक्षक और अनुवादक जैसे 1,663 पदों के लिए 1.03 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दूसरे चरण की परीक्षाएं 28 दिसंबर से मार्च, 2021 के मध्य तक चलेंगी, जिसमें कुल 35,208 पदों के लिए 1.26 करोड़ लोगों ने आवेदन किया है। इनमें स्टेशन मास्टर, गार्ड, क्लर्क के पद हैं। तीसरे चरण में ट्रैक मेंटेनर्स, प्वाइंट्समैन और लेवल वन की भर्ती के लिए परीक्षाएं होंगी।

0 comments:

Post a Comment