Searching...
Saturday, December 19, 2020

इंटेलिजेंस ब्यूरो में ऑफिसर के 2000 पदों पर भर्ती के लिए यहां क्लिक करके करें ऑनलाइन आवेदन, देखें नोटिफिकेशन

इंटेलिजेंस ब्यूरो में ऑफिसर के 2000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन करें आवेदन।



IB Recruitment 2020 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में ग्रेजुएट्स के लिए ACIO की 2000 भर्ती, जानें आईबी भर्ती की खास बातें

IB ACIO Recruitment 2020 : गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो ( आईबी ) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर - ग्रेड--II/एग्जीक्यूटिव परीक्षा 2020 ( आईबी एसीआईओ भर्ती 2020 ) का नोटिफिकेशन जारी किया है। एसीआईओ की 2000 वैकेंसी निकली है। इनमें 989 वैकेंसी अनारक्षित हैं। 113 ईडब्लयूएस, 417 ओबीसी, 360 एससी, 121 एसटी के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार www.mha.gov.in , www.ncs.gov.in पर जाकर या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2021 है। 
 

शैक्षणिक योग्यता 
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन। 

आयु सीमा - न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया
टीयर-1 एग्जाम, टीयर-2 एग्जाम और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल सेलेक्शन होगा। सबसे पहले उम्मीदवारों को टीयर-1 लिखित परीक्षा (100 मार्क्स) के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल उम्मीदवारों को टीयर-2 डिस्क्रिप्टिव पेपर (50 मार्क्स) के लिए बुलाया जाएगा। टीयर-2 में सफल होने वालों को इंटरव्यू (100 मार्क्स) के लिए बुलाया जाएगा। 


वेतनमान - लेवल 7 (44,900-1,42,400 रुपये) एवं अन्य भत्ते

आवेदन फीस 
सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी - 600 रुपये 
एससी, एसटी  - 500 रुपये 
फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, एसबीआई चालान से किया जा सकता है। 


आवेदन 
- उम्मीदवार यह सुनिश्चित कर लें कि उनके पास अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर हो। 
स्टेप - 1 - पहले अपनी पर्सनल डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन करें। ऐसा करने पर आपके ईमेल  पर लॉगइन डिटेल्स व पासवर्ड भेज दिए जाएंगे। 
स्टेप - 2 - फिर से लॉग इन करें और पर्सनल डिटेल, क्वालिफिकेशन डालें। फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें। एग्जाम फीस का भुगतान करें। 
एक बार आवेदन करने के बाद एप्लीकेशन वापस नहीं ली जा सकेगी न ही फीस वापस होगी।

0 comments:

Post a Comment