Searching...
Tuesday, December 8, 2020

यूपीपीएससी ने जारी किया एपीओ-2018 परीक्षा का अंतिम रिजल्ट, देखें चयनितों की सूची।

यूपीपीएससी ने जारी किया एपीओ-2018 परीक्षा का अंतिम रिजल्ट, देखें चयनितों की सूची।


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एपीओ यानी सहायक अभियोजन अधिकारी-2018 का अंतिम रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया है।

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने एपीओ यानी सहायक अभियोजन अधिकारी-2018 का अंतिम रिजल्ट मंगलवार को घोषित कर दिया है। इसमें 17 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। शाश्वत राम प्रथम, सुनील शुक्ल द्वितीय व सौम्या राजपूत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यूपीपीएससी ने मुख्य परीक्षा का रिजल्ट पांच नवंबर को जारी किया था। इंटरव्यू के लिए 54 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी, जबकि चार दिसंबर को हुए इंटरव्यू में 53 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 


यूपीपीएससी ने एपीओ-2018 के तहत 17 पदों की भर्ती निकाली थी। इसमें 45,311 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आयोग ने 16 फरवरी 2019 को प्रयागराज व लखनऊ में 95 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा कराई थी, इसमें 18782 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबकि मुख्य परीक्षा 16 मई 2020 को प्रस्तावित थी, परंतु लाकडाउन के कारण प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने में विलंब हुआ। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 11 मई को घोषित किया गया, फिर लखनऊ स्थित आयोग के कैंप कार्यालय पर मुख्य परीक्षा 29 व 30 जुलाई को आयोजित की गई। इसमें 249 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।



यूपीपीएससी के सचिव जगदीश ने बताया कि सशर्त चयनित अभ्यर्थियों का तय तारीख के अंदर समस्त शैक्षिक दस्तावेज आयोग में जमा करना होगा। ऐसा न करने वालों का चयन निरस्त कर दिया जाएगा। जबकि प्रश्नगत परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक व श्रेणीवार कटआफ अंक की सूचना शीघ्र आयोग के वेबसाइट में अपलोड कर दी जाएगी। इसमें सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के तहत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।


इनका हुआ है चयन : 1-शाश्वत राम, 2-सुनील शुक्ल, 3-सौम्या राजपूत, 4-हिमांशु सिंह, 5-रविकांत केसला, 6-शीलेंद्र प्रताप सिंह, 7-अभय साहू, 8-श्यामा कुमारी, 9-करुणा सिंह, 10-प्रिया श्रीवास्तव, 11-पीयूष कुमार सिंह यादव, 12-विष्णु कुमार, 13-सोनाली सोनी, 14-कविता यादव, 15-आलोक कुमार वर्मा, 16-ममतारानी, 17-वीरेंद्र सिंह।

0 comments:

Post a Comment