Searching...
Monday, December 21, 2020

जेल वार्डर, फायरमैन व घुड़सवार भर्ती का परिणाम जनवरी के अंत तक, फरवरी में दौड़ कराने और अंतिम परिणाम घोषित करने का लक्ष्य।

जेल वार्डर, फायरमैन व घुड़सवार भर्ती का परिणाम जनवरी के अंत तक, फरवरी में दौड़ कराने और अंतिम परिणाम घोषित करने का लक्ष्य।

लखनऊ :  चार साल से अटकी जेल वार्डर, फायरमैन और घुड़सवार पुलिस भर्ती का परिणाम जनवरी के अंत तक आएगा। इसके ठीक बाद दौड़ कराई जाएगी और फिर अंतिम परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि भर्ती बोर्ड का लक्ष्य है कि जनवरी में परिणाम घोषित कर फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में दौड़ करा दी जाए। उनका कहना है कि इस भर्ती प्रक्रिया में पहले से ही काफी विलंब हो चुका है। ऐसे में अब जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित कर नौकरी देने की कवायद की जा रही है। उन्होंने बताया कि फरवरी के अंत तक सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए पुलिस मुख्यालय को सभी जरूरी दस्तावेज भेज दिया जाएगा।


बता दें कि जेल वार्डर के 3638 पद, फायरमैन के 2065 पद और घुड़सवार के 102 पदों के लिए 19 और 20 दिसंबर को आयोजित परीक्षा में लगभग तीन लाख अभ्यर्थी बैठे थे।

0 comments:

Post a Comment