Searching...
Sunday, December 13, 2020

UPPSC : जल्द रिजल्ट आया तो पीसीएस में बढ़ेंगे चयन के अवसर

UPPSC : जल्द रिजल्ट आया तो पीसीएस में बढ़ेंगे चयन के अवसर


पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा 22 जनवरी से प्रस्तावित है, लेकिन इस परीक्षा के अभ्यर्थियों को पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा के परिणाम का इंतजार है। अभ्यर्थी चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा से पहले पीसीएस-2019 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दे, ताकि इस परीक्षा में उच्च पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी पीसीएस मेंस-2020 में शामिल न हों और प्रतिस्पर्धा कम होने से अन्य अभ्यर्थियों के लिए चयन के अवसर बढ़ सकें। 


अभ्यर्थियों की यह कोई नई मांग नहीं है। पीसीएस-2018 और पीसीएस-2019 को लेकर भी इसी तरह की मांग उठी थी। पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा इस साल 22 सितंबर से प्रस्तावित थी और आयोग ने मुख्य परीक्षा से पहले पीसीएस-2018 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया था।


पीसीएस-2018 में चयनित  बहुत से अभ्यर्थियों ने पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा के लिए भी क्वालीफाई किया था, लेकिन पीसीएस-2018 के तहत एसडीएम, डिप्टी एसपी जैसे उच्च पदों पर चयनित होने के कारण इनमें से ज्यादातर अभ्यर्थी पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे और ऐसे में पीसीएस मेंस-2019 में प्रतिस्पर्धा कम होने जाने से अभ्यर्थियों के लिए चयन के अवसर बढ़ गए।


पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा के आयोजन को ढाई माह हो चुके हैं। अगर आयोग 22 जनवरी से पहले मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित करते हुए इंटरव्यू कराकर अंतिम चयन परिणाम जारी कर देता है तो 22 जनवरी से प्रस्तावित पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए चयन के अवसर बढ़ जाएंगे।


हालांकि वक्त बहुत कम बचा है। आयोग पहले मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। इसके बाद इंटरव्यू के लिए आवेदन लेगा, फिर साक्षात्कार कराएगा और इसके बाद अंतिम चयन परिणाम जारी करेगा। लेकिन, अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि उनकी बात सुनी जाएगी। प्रतियोगी छात्रसंघ समिति के अध्यक्ष अवनीश पांडेय ने अभ्यर्थियों की तरफ से मांग की है कि अगर पीसीएस-2019 का अंतिम चयन परिणाम पीसीएस-2020 की मुख्य परीक्षा से पहले जारी करने में दिक्कत आ रही है तो आयोग पीसीएस मेंस-2020 को कुछ दिनों के लिए टाल सकता है।


पीसीएस-2019 के तहत 474 पदों पर होनी है भर्ती
पीसीएस-2019 के तहत 474 पदों पर भर्ती की जानी है। यूपीपीएससी ने पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ के 364 पदों के लिए ही विज्ञापन जारी किया था। इनमें पीसीएस के 309 पद शामिल थे। 300 पद सामान्य चयन और नौ पद विशेष चयन के साथ। इसके अलावा एसीएफ के दो और आरएफओ के 53 पद शामिल थे। प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन के बाद आयोग को नायब तहसीलदार के 165 पदों का अधियाचन मिल गया और पीसीएस के पदों की संख्या बढक़र 474 हो गई। 


पीसीएस-2020 में हैं 487 पद
पीसीएस-2020 के तहत 487 पदों पर भर्ती होनी है। आयोग ने 200 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था, लेकिन प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले आयोग को 287 नए पदों का अधियाचयन मिल गया और पीसीएस के पदों की संख्या बढक़र 487 हो गई। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए 5535 अभ्यर्थियों को प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित किया गया था। मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 14 दिसंबर को ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि है।

0 comments:

Post a Comment