Searching...
Thursday, December 3, 2020

UPPSC : सम्मिलित राज्य अभियन्त्रण सेवा-2019 के अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी, क्लिक करके करें डाउनलोड

UPPSC : सम्मिलित राज्य अभियन्त्रण सेवा-2019 के अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी, क्लिक करके करें डाउनलोड

प्रयागराज, लखनऊ आगरा, गाजियाबाद व गोरखपुर में बनाया जाएगा केंद्र

05 जिलों में 13 दिसंबर को प्रस्तावित है इम्तिहान






प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2019 की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। लिखित परीक्षा प्रदेश के पांच जिलों में होगी। इसके लिए प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद व गोरखपुर में केंद्र बनाया जाएगा। आयोग की वेबसाइट में गुरुवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। यूपीपीएससी ने 2013 के बाद सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा-2019 की भर्ती निकाली है।30 दिसंबर 2019 को उक्त पद की भर्ती का विज्ञापन निकाला गया। आयोगने 692 पदों की भर्ती के लिए 30 जनवरी 2020 तक सिविल, मैकेनिकल,

एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रिकल आदि ब्रांचों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया है। इसकी परीक्षा एक नवंबर को प्रस्तावित थी। लेकिन, बाद में आयोग ने परीक्षा की तारीख 13 दिसंबर निर्धारित की गई है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए उनकी पसंद के जिलों में केंद्र बनाने की व्यवस्था की गई है। छात्रों से परीक्षा के लिए उनके पसंदीदा जिला का ब्योरा मांगा जा चुका है।

0 comments:

Post a Comment