Searching...
Tuesday, December 22, 2020

UPPSC ने अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2020 को लेकर जारी की अहम सूचना, देखें विज्ञप्ति

UPPSC ने अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा 2020 को लेकर जारी की अहम सूचना, देखें विज्ञप्ति

UPPSC Combined State/Upper Subordinate Services Main Exam 2020 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा 2020 को लेकर अहम सूचना जारी की है। आयोग ने 21 दिसंबर 2020 की शाम को जारी किए गए नोटिस में बताया कि अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के परिणाम के आधार पर मुख्य परीक्षा हेतु सफल घोषित किए अभ्यर्थियों का यदि मुख्य परीक्षा 2020 का शुल्क जमा करने या आवेदन पूरा करने से संबंधित कोई कार्य शेष रह गया है तो 24-12-2020 से पहले ही पूरा कर लें। इसके लिए आवेदक आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर "Combined State/Upper Subordinate Services (P.C.S.) (M) Exam 2020" पर क्लिक कर शेष रह गई आवश्यक सूचनाएं भरें।


आयोग ने आगे कहा है कि सभी स्तरों पर ऑनलाइन सूचनाएं भरने के पश्चात 24 दिसंबर 2020 तक सब्मिट कर दें। इसके अलावा जाति प्रमाण-पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों का प्रमाण पत्र, दिव्यांगता का प्रमाण पत्र एवं भूपूसै के प्रमाण पत्र के प्रारूप आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

आवेदन पूरा करने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन का प्रिंटआउट करना है और उसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेंजों की प्रति को संलग्न कर एक लिफाफे में भरकर आयोग कार्यालय में पूर्व सचिव, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, (परीक्षा अनुभाग-3), 10- कस्तूरबा गांधी मार्ग प्रयागराज -211018 पर स्वयं या रजिस्टर्ड डाक से 02 जनवरी 2021 को शाम 5 बजे से पूर्व जमा करा दें।

अभ्यर्थियों को सहाल है कि यूपीपीएससी अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा की लेटेस्ट सूचना व नोटिफिकेशन के लिए आयोग की वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें।

0 comments:

Post a Comment