Searching...
Monday, December 7, 2020

एसीएफ/आरएफओ भर्ती परीक्षा का साक्षात्कार 15 दिसम्बर से, यूपीपीएससी ने जारी किया इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम, देखें

एसीएफ/आरएफओ भर्ती परीक्षा का साक्षात्कार 15 दिसम्बर से, यूपीपीएससी ने जारी किया इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम

प्रयागराज : सहायक वन संरक्षक (एसीएएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2018 की मुख्य परीक्षा में सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 15 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सोमवार को साक्षात्कार का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। साक्षात्कार 15, 16, 17 एवं 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा साक्षात्कार दो सत्रों सुबह 10 एवं दोपहर दो बजे से होगा। यूपीपीएससी ने दो दिसंबर को एसीएफ/आरएफओ-2018 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया था।



जिसमें साक्षात्कार के लिए 294 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। एसीएफ के 16 और आरएफओ के 76 पदों पर भर्ती होनी है। यूपीपीएससी के सचिव जगदीश के अनुसार साक्षात्कार ज्ञाप एवं अन्य प्रपत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आवेदनपत्र, देशनापत्रक, प्रमाणीकरण प्रपत्र एवं अंकतालिका के साथ विभिन्न परीक्षाओं से संबंधित अंक पत्रों/प्रमाण पत्रों की मूल एवं स्वप्रमाणित प्रतियां और राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित दो फोटो और दो अप्रमाणित फोटो साथ लानी होगी। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व आयोग कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित परीक्षा भवन में उपस्थित होना है।

0 comments:

Post a Comment