Searching...
Wednesday, December 23, 2020

पीसीएस-2019 : मुख्य परीक्षा में 811 अभ्यर्थी सफल, परिणाम जारी, देखें

पीसीएस-2019 : मुख्य परीक्षा में 811 अभ्यर्थी सफल, परिणाम जारी

▪️👉🏻 4783 अभ्यर्थियों में 811 साक्षात्कार में होंगे शामिल

▪️👉🏻 पीसीएस-2019 परीक्षा से भरे जाएंगे 388 रिक्त पद

प्रयागराज : उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार को पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में पीसीएस- 2019 की मुख्य परीक्षा 22 से 26 सितम्बर तक दो पालियों में हुई थी। परीक्षा में 4783 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें 811 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। यह परीक्षा 388 पदों के लिए हुई थी।


लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि साक्षात्कार की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। परीक्षा तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। परीक्षा में सम्मिलित सामान्य अर्हता के पदों, विशिष्ट अर्हता के पदों सम्प्रेक्षा अधिकारी, विधि अधिकारी, ज्येष्ठ गन्ना विकास अधिकारी एवं पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के पदों की नियमावली में साक्षात्कार का प्रावधान न होने के कारण इनका परिणाम अन्तिम चयन परिणाम के साथ घोषित किया जाएगा।


मालूम हो कि पीसीएस एवं एसीएफ तथा आरएफओ प्री परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को हुई थी। 17 फरवरी 2020 को प्री का परिणाम घोषित किया गया था। दोनों भर्तियों में शामिल 529 पदों के लिए 6320 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल किया गया था। पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा पहले 20 अप्रैल से होनी थी लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा निर्धारित तिथि पर नहीं हो सकी थी। 15 जून को जारी संशोधित परीक्षा कैलेंडर में आयोग ने पीसीएस मेंस 2019 को 22 अगस्त से प्रस्तावित किया था लेकिन 31 जुलाई को आयोग ने बदलाव करते हुए परीक्षा के लिए 22 सितंबर की तिथि तय की थी।


0 comments:

Post a Comment