Searching...
Wednesday, December 2, 2020

चयनितों की काउंसिलिंग अटकी, असिस्टेंट प्रोफेसर के 100 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार।

चयनितों की काउंसिलिंग अटकी, असिस्टेंट प्रोफेसर के 100 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार।

प्रयागराज : प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षाशास्त्र के 100 पदों पर भर्ती के लिए चयन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन काउंसलिंग के इंतजार में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्तियां फंसी हुई हैं। अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि ऑनलाइन काउंसलिंग जल्द कराई जाए और उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएं।


विज्ञापन संख्या 47 के तहत प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में 35 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1150 पदों पर भर्ती होनी थी। इनमें से 34 विषयों के चयनित अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउंसलिंग कराकर उन्हें नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं और अभ्यर्थियों ने ज्वाइन भी कर लिया है। इनमें से 33 विषयों में कई चयनित अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्हें काउंसलिंग के बाद भी कॉलेज आवंटित नहीं किए गए और वे नियुक्ति पत्र के लिए भटक रहे हैं। इन दिनों निदेशालय में ऐसे ही चयनित अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित करने की तैयारी चल रही है। अब केवल शिक्षाशास्त्र के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अटकी हुई है।

0 comments:

Post a Comment