Searching...
Tuesday, December 29, 2020

UPPSC: सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 से 564 पदों पर भर्ती केे लिए आवेदन शुरू

UPPSC : सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 से 564 पदों पर भर्ती केे लिए आवेदन शुरू

UPPSC Recruitment 2020 : साल 2020 के गुजरने से पहले से ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 564 पदों के लिए सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 

मंगलवार से 7 प्रकार के 564 पदों के लिए आवेदन शुरू हो गया है। अभ्यर्थी अब आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से नोटिफिकेशन देख सकते हैं।


इसके अन्तर्गत जिला उद्यान अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण, वरिष्ठ प्राविधिक (शस्य शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक (वनस्पति शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक (पौध संरक्षण शाखा), वरिष्ठ प्राविधिक (रसायन शाखा) एवं वरिष्ठ प्राविधिक (विकास शाखा) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन आरंभ 29 दिसम्बर 2020 से हुए हैं। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि आयोग की ओर से 25 जनवरी 2021 एवं ऑनलाइन आवेदन सबमिट किए जाने की अन्तिम तिथि 29 जनवरी 2021 है। आवेदन करने की वाले अभ्यर्थी की आयु 21 से 40 होनी चाहिए। अभी तक इन पदों पर भर्ती पीसीएस परीक्षा के माध्यम से की जाती थी लेकिन पहली बार पदों की संख्या ज्यादा होने की वजह से पदों के लिए अलग से सम्मिलित राज्य कृषि सेवा परीक्षा-2020 का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती का विस्तृत विज्ञापन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा की तिथि आयोग की ओर से अभी घोषित नहीं की गई है। अभ्यर्थी आवेदन निर्दशों और पूरे नोटिफिकेशन का अध्ययन करने बाद ही आवेदन करें।

0 comments:

Post a Comment