Searching...
Sunday, December 20, 2020

चयनित शिक्षकों की मांगों को लेकर अभ्यर्थी आयोग को देंगे ज्ञापन

चयनित शिक्षकों की मांगों को लेकर अभ्यर्थी आयोग को देंगे ज्ञापन

प्रयागराज :  चयनित शिक्षकों की रोकी गई सभी फाइलें निदेशालय भेजने की मांग को लेकर एलटी ग्रेड प्रतियोगी मोर्चा सोमवार को लोक सेवा आयोग को ज्ञापन सौंपेगा। मोर्चे की रविवार को हुई बैठक में पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आयोग को ज्ञापन देने का फैसला किया गया। अभ्यर्थियों का कहना था कि जीआईसी के 13 विषयों के चयनित शिक्षकों की औपबंधिक रूप से रोकी गई समस्त फाइल शिक्षा निदेशालय को तत्काल भेजी जाए। हिंदी व सामाजिक विज्ञान की सभी फाइल माह के अंत तक शिक्षा निदेशालय भेज दी जाएं। 



हिंदी विषय में चयनित, किंतु इंटर में संस्कृत की अनिवार्यता के कारण अयोग्य घोषित अभ्यर्थियों के विषय में निर्णय लिया जाए। एलटी कला विषय में बीएफए बिना बीएड के मामले पर त्वरित निर्णय लिया जाए। सभी 15 विषयों की प्रतीक्षा सूची जारी किए जाने के संबंध में एक विज्ञप्ति के द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाए। एलटी ग्रेड मोर्चा के विक्की खान का कहना है कि उनकी मांगों पर 22 दिसंबर तक विचार नहीं किया गया तो 23 दिसंबर को आयोग पर सत्याग्रह होगा।

0 comments:

Post a Comment