Searching...
Wednesday, December 9, 2020

ITI में 8734 पद खाली, जल्द होगी भर्ती, देखें विवरण

ITI में 8734 पद खाली, जल्द होगी भर्ती, देखें विवरण

प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अनुदेशक व कार्यादेशक समेत सभी संवर्गों में लगभग 63 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं। इसका असर प्रशिक्षण व विभाग के अन्य क्रियाकलापों पर भी पड़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब व्यावसायिक शिक्षा विभाग ने खाली पदों का ब्योरा के साथ भर्ती प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री से अनुमोदन मिलते ही इसे उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व उप्र लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा जाएगा।


विभाग के सभी संवर्गों में स्वीकृत 13,704 पदों में से 8,734 पद खाली हैं। इनमें से सर्वाधिक पद अनुदेशक (तकनीकी) के खाली हैं। इस संवर्ग के लिए 7,768 पद स्वीकृत हैं। इनमे से किस संवर्ग में कितने पद खाली 4,739 पद खाली पड़े हैं।

इसी तरह कुल 305 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में से 169 में नियमित प्रधानाचार्य हैं। शेष 136 आईटीआई का काम कार्यवाहक प्रधानाचार्यों से चलाया जा रहा है। सीधी भर्ती के अलावा प्रोन्नति से भरे जाने वाले तमाम पद भी खाली हैं। ऐसे में जब तक सीधी भर्ती वाले पद नहीं भरे जाएंगे, तब तक ऊपर वाले पद खाली ही रहेंगे।


0 comments:

Post a Comment