Searching...
Monday, November 2, 2020

UPPSC : एई परीक्षा 2019 में अब दो नहीं पांच शहरों में होंगे परीक्षा केंद्र

UPPSC : एई परीक्षा 2019 में अब दो नहीं पांच शहरों में होंगे परीक्षा केंद्र।

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा (सामान्य चयन/विशेष चयन)-2019 की परीक्षा 13 दिसंबर को प्रस्तावित है। परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने दो शहरों के बजाय पांच शहरों में परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। अभ्यर्थियों से अपील की है कि परीक्षा के लिए पांच जनपदों का विकल्प भरें। केंद्र के लिए 3 नवंबर से 13 नवंबर तक वेबसाइट पर विकल्प भर सकते हैं। जिनकी ओर से उक्त विकल्प नहीं भरे जाएंगे। आयोग स्वयं उनका सेंटर तय कर देगा। पूर्व में प्रयागराज एवं लखनऊ में 13 दिसंबर को परीक्षा प्रस्तावित थी। अब प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, गाजियाबाद और गोरखपुर के केंद्रों पर परीक्षा होगी।


सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा के तहत विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता के 692 पदों पर भर्ती होनी है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 दिसंबर 2019 से शुरू हुई थी। अंतिम तिथि 30 जनवरी 2020 और ऑनलाइन शुल्क की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2020 निर्धारित थी। 30 दिसंबर 2019 को जारी विज्ञापन में केमिकल इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग को छोड़कर बाकी सभी शाखाओं के पाठ्यक्रम दिए गए थे।


0 comments:

Post a Comment