Searching...
Tuesday, February 23, 2021

UPPSC : राजकीय महाविद्यालयों को मिले वनस्पति विज्ञान (बॉटनी) के 45 प्रवक्ता, परिणाम जारी, देखें चयनितों की सूची

UPPSC : राजकीय महाविद्यालयों को मिले वनस्पति विज्ञान (बॉटनी) के 45 प्रवक्ता, परिणाम जारी, देखें चयनितों की सूची


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता वनस्पति विज्ञान (बॉटनी) का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। 45 पदों में 22 अनारक्षित, 13 ओबीसी, 9 पद एससी, एक पद एसटी व क्षैतिज आरक्षण के तहत एक पद दिव्यांगजन के लिए आरक्षित था। सीधी भर्ती के जरिए नियमित चयन के लिए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 9 व 10 फरवरी को आयोजित किया गया।



सफल अभ्यर्थियों में संतोष कुमार, स्मृति मिश्रा, रवि कुमार यादव, दीपेन्द्र बहादुर सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, पूजा पांडेय, विकास वर्मा पटेल, नीरज कुमार गोस्वामी, जसविंदर कौर, युधिष्ठिर सिंह, नेहा उपाध्याय, शिखा तिवारी, शेफाली सिंह, दुर्गेश सिंह यादव, अनुराग सिंह, सर्वेश कुमार सिंह, महीप कुमार, आनंद कुमार चौधरी, ओम शिवानी, इच्छा ओमर, अभय कुमार श्रीवास्तव, वैशाली शुक्ला, शैलजा त्रिपाठी, अमलेश यादव, सोनू यादव, सरिता, सुमन यादव, अमृता यादव, विद्या सिंह, रामकुमार, इन्द्रजीत कुमार, अरविंद उपाध्याय, अनुरुद्ध सिंह, गीता यादव, हसीन अहमद, अनूप कुमार, वीरेन्द्र कुमार, राजेश्वरी, निर्देश कुमार रवि, विकास कुमार, मिथिलेश कुमार, सरिता नायक, प्रीति वर्मा, अमित कुमार पटेल, सचिन कुमार विश्वकर्मा शामिल हैं।


रीडर के लिए इंटरव्यू देने नहीं आया एक मात्र अभ्यर्थी

राजकीय यूनानी महाविद्यालय में रीडर नफसियात के एक पद पर साक्षात्कार के लिए आवेदन करने वाले एकमात्र अभ्यर्थी को 19 फरवरी को बुलाया गया था। लेकिन उक्त अभ्यर्थी के नहीं पहुंचने के कारण पद खाली रह गया।

0 comments:

Post a Comment