Searching...
Monday, February 8, 2021

मुख्य सेविका के 3616 पदों पर भर्ती का पुराना विज्ञापन निरस्त, आवेदनकर्ता 60 दिनों में ले सकते हैं जमा शुल्क

मुख्य सेविका के 3616 पदों पर भर्ती का पुराना विज्ञापन निरस्त, आवेदनकर्ता 60 दिनों में ले सकते हैं जमा शुल्क

लखनऊ : बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) में मुख्य सेविका के 3616 पदों पर भर्ती के लिए दो चरणों में जारी विज्ञापनों को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 60 दिनों में जमा शुल्क वापस देने के निर्देश दिए गए हैं।

आईसीडीएस निदेशक डॉ. सारिका मोहन ने बताया कि 8 अगस्त-2006 में 1484 और 6 अप्रैल-2011 को 2132 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे। 2006 के विज्ञापन के बाद विभाग को 171984 आवेदन मिले थे, लेकिन जून 2007 में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विघटित होने से प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। इसके बाद 2011 में दोबारा विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन शासन के रोक लगाने से भर्ती नहीं हो पाई। निदेशक ने बताया कि अब इस संवर्ग के लिए आयु, आरक्षण और चयन की प्रक्रिया बदल गई है। अभ्यर्थियों को समाज शास्त्र, समाज कार्य या गृह विज्ञान, पोषण और बाल विकास के साथ कला वर्ग में किसी एक विषय के साथ स्नातक होना अनिवार्य है। इसके लिए जल्द ही नये सिरे से विज्ञापन जारी किए जाएंगे। पुराने आवेदनकर्ता 4 फरवरी से 60 दिन के भीतर अपना शुल्क वापस ले सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment