Searching...
Monday, February 1, 2021

UPPSC : साढ़े आठ हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन में की गलतियां, फोटो एवं हस्ताक्षर त्रुटि पूर्ण, आठ फरवरी तक मिला संशोधन का मौका

यूपीपीएससी : साढ़े आठ हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन में की गलतियां, फोटो एवं हस्ताक्षर त्रुटि पूर्ण, आठ फरवरी तक मिला संशोधन का मौका


प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की ओर से विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए जारी चार अलग-अलग विज्ञापनों के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में 8725 ने अपने आवेदन में गलती कर दी है। किसी ने फोटो सही तरीके से नहीं लगाई है तो किसी के हस्ताक्षर में गड़बड़ी है। आयोग ने ऐसे सभी अभ्यर्थियों की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है और उन्हें आवेदन में संशोधन का एक मौका दिया है।


जिन अभ्यर्थियों के फोटो एवं हस्ताक्षर त्रुटि पूर्ण पाए गए हैं, उन्हें आठ फरवरी तक सही फोटो एवं हस्ताक्षर पुनः अपलोड करने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र के अनुसार अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करने हैं। नियत तिथि के बाद इस बारे में किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। जिन भर्तियों के लिए आवेदन में गड़बड़ी | हुई हैं, उनमें राज्य कृषि सेवा परीक्षा भी शामिल है। राज्य कृषि सेवा के वहीं, राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता के 1473 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले वालों में 6379 अभ्यर्थियों के फोटो एवं हस्ताक्षर में गड़बड़ी मिली है। इसके अलावा आयोग ने एक अन्य विज्ञापन के तहत प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में 19 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पदों समेत अन्य विभागों में कुल 328 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। साथ ही एक अन्य विज्ञापन के तहत विभिन्न विभागों में 18 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। इन दोनों विज्ञापनों के तहत सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने वालों में 884 अभ्यर्थियों के फोटो एवं हस्ताक्षर त्रुटिपूर्ण मिले हैं।

0 comments:

Post a Comment